Tuesday, July 15, 2025
बस्तीराजनीति

बेरोजगारी, गरीबी दूर करना पहली प्राथमिकता -बसंत चौधरी

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) मंगलवार को रूधौली 309 से कांग्रेस प्रत्याशी बसन्त चौधरी ने सादगी के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुये अपना नामांकन किया।

नामांकन के बाद पत्रकारों से  बातचीत में बसन्त चौधरी ने कहा कि रूधौली क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी और स्थानीय उद्योगों का अभाव है। युवाओं, महिलाओें को रोजगार से जोड़कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है।

कहा कि इस बड़े उद्देश्य को साकार करने के लिये श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल के बाद  विधानसभा क्षेत्र में पचमोहनी चौराहे के निकट एक लाख लीटर दूध के डेयरी प्लांट का शिलान्यास कर दिया गया है। इससे 5 हजार से अधिक लोगों को रोजगार और लगभग 3 हजार लोगों को नौकरियां मिलेगी। बताया कि क्षेत्र के युवाओं के सपनों को साकार करने के लिये अत्याधुनिक कम्प्यूटर ऐजुकेशन एकेडमी की स्थापना होगी।

यहां प्रति वर्ष लगभग 6 हजार बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण, एकाउन्टिंग, जी.एस.टी. भरने, ग्राफिक्स, एमएस आफिस सहित अन्य आधुनिक साफ्टवेयर को संचालित करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इससे वे आत्मनिर्भर बनेेंगे और उनके परिवारों से गरीबी, बेरोजगारी दूर होगी। उन्होने कांग्रेस के नीति, कार्यक्रम और घोषणाओें की भी जानकारी दी।

बसन्त चौधरी के पास 13 करोड 35 लाख 400 रूपये और उनकी पत्नी मंजू देवी 77 लाख 89 हजार की मालकिन है।

नामांकन के दौरान बसन्त चौधरी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा, विनोद पाण्डेय, कमलेन्द्र पटेल,  संदीप श्रीवास्तव, विश्वनाथ चौधरी, चन्द्र प्रकाश चौधरी, रफीक खान, अनिल भारती, प्रमोद कुमार दूबे, अभिषेक पाठक, पिन्टू शुक्ल, दिनेश उपाध्याय, रविशंकर तिवारी, प्रकाश चौधरी, त्रिभुवन चौधरी, इफ्तिखार, पंडित चौधरी, रोहन के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
×