Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

भाजपा की सेवा पखवारा की बैठक संपन्न

बस्ती :- आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बस्ती पर जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला जी की अध्यक्षता में सेवा पखवारा 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक और स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक संपन्न हुई।

बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं बस्ती के प्रभारी श्री अशोक सिंह जी रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जिला प्रभारी अशोक सिंह जी ने कहा कि आगामी 17 सितंबर नरेंद्र भाई मोदी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवारा के रूप में मनाएगी 17 सितंबर को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

18 सितंबर को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा 19 सितंबर को मोदी व्यक्तित्व पर प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। 20 सितंबर को स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 21 सितंबर को सभी अमृत सरोवर पर स्वच्छता अभियान के लिए श्रमदान करना है। 22 सितंबर को प्रत्येक जिले में जल ही जीवन है कि मंत्र को लोगों तक सेवा के रूप में पहुंचाया जाए और वर्षा का जल संरक्षण से संबंधित स्केच धारण अभियान के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए।

प्रत्येक मंडल में घर-घर संपर्क कर जल संरक्षण तरीके को संवाद करके बताया जाए 23 सितंबर को वोकल फॉर लोकल प्रत्येक जिले में उभरते हुए आत्मनिर्भर भारत की सफलता की कहानी वोकल फार लोकल के माध्यम से प्रदेश तक पहुचानी है ।

जिला स्तर पर लोगों को लोकल उत्पादों और व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट से जुड़ी प्रदर्शनी लगाकर लोगों को प्रेरित करना है। 24 सितंबर को कृत्रिम अंग उपकरणों का वितरण कैंप प्रत्येक जिले में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरणों को वितरित कर सेवा करने का कार्यक्रम किया जाएगा ।

इस हेतु पूर्व में दिव्यांगों की सूची तैयार करना है 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल जयंती मन की बात पुष्पांजलि एवं विचार प्रस्तुतीकरण करना है 26 सितंबर को विविधता में एकता भारत की विशेषता है । इस अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश समाज को देने के लिए पार्टी पदाधिकारी प्रत्येक जनपद में रहने वाले अन्य प्रांत के लोगों को चिन्हित करके जो एक स्थल पर आमंत्रित कर उनके प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत जैसे विविध खानपान एवं भाषा को 1 दिन के लिए अपनाएंगे और विविधता में एकता का उत्सव मनाएंगे।

27 तारीख को शुभकामना संदेश अभिनंदन पत्र माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार द्वारा गरीब शोषित वंचित क्यों किसानों को कल्याणकारी नीतियों का लाभ मिल रहा है। विषम परिस्थितियों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। जिससे भारत का मान सम्मान बढ़ाएं से व्यापक अभियान के माध्यम से प्रत्येक मंडल शक्ति केंद्र पर लक्ष्य निर्धारित कर प्रधानमंत्री जी को शुभकामनाएं अभिनंदन पत्र करोड़ों लाभार्थियों के द्वारा भिजवाया जाए । 28 सितंबर को प्रत्येक जिले में प्रबुद्ध जन बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित करना है जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व विजन नीतियों एवं उपलब्धियों पर व्यापक चर्चा हो तथा वक्ता के रूप में समाज के प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित करना है 29 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में को भी टीका करण का कार्य ऐतिहासिक रूप से हुआ है।

200 करोड़ से अधिक का मुफ्त में टीकाकरण का कार्य पूरा हो चुका है तो अब बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है कोविड-19 के केंद्र पर स्टाल लगाकर कार्यक्रम करना है। 30 सितंबर को मोदी सरकार ने 20 25 तक भारत को टीवी मुक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में संकल्प बंद होकर महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं । निश्चय मित्र कार्यक्रम के माध्यम से टीवी को पूरे देश से समाप्त करने का संकल्प लिया गया है इस बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों की टीवी अस्पताल एवं प्रत्येक मंडल तथा वार्ड स्तर पर जानकारी प्राप्त करके जिले की सूची बनाना है तथा साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों समाजसेवी पदाधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए 1 वर्ष के लिए रोगी को गोद लेकर उसके भोजन पोषण एवं आजीविका के संबंध में सेवा कार्य करना है।

1 अक्टूबर को सभी बूथों पर पांच वृक्ष लगाने का कार्यक्रम करना है । 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर सभी कार्यकर्ता बापू के सिद्धांत स्वदेशी खादी स्वालंबन सादगी एवं स्वच्छता के बारे में जागरूकता अभियान चलाना है।

बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला जी ने कहा आज से ही सारे कार्यकर्ता पदाधिकारी का कार्यक्रमों की तैयारियों में जुट जाएं क्योंकि पार्टी कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज इस मुकाम पर पहुंची है कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की नंबर वन की पार्टी बन चुकी है। ।

कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष भानु प्रकाश मिश्र जी ने किया
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष यशवकांत सिंह जी पवन कसौधन जी जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय चौधरी जी किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वर त्रिपाठी जी बस्ती सदस्य पूर्व विधायक दयाराम चौधरी जी महादेवा के पूर्व विधायक नगर पालिका की अध्यक्ष रूपम मिश्र जी महामंत्री राम चरण चौधरी जी विवेकानंद मिश्रा जी चंद्रशेखर मुन्ना जी अशोक कुमार गुप्ता जी अरविंद श्रीवास्तव गोला जी आशा सिंह जी वैभव पांडे इंद्रावती गौतम अखंड प्रताप सिंह अमरीश पांडे वीरेंद्र गौतम मनोज ठाकुर प्रत्यूष विक्रम सिंह रवि सिंह,रोली सिंह, जिला मीडिया प्रभारी दिपांशु विक्रम सिंह सहित सभी मंडल अध्यक्ष/प्रभारी सभी ब्लाक प्रमुख शामिल हुए।

×