Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

भाजपा नेता ने डीएम को सौंपा ज्ञापन नहर में पानी छोड़े जाने की उठाई मांग

बस्ती :-बस्ती सरयू नहर खंड 4 में पानी ना आने के संबंध में भाजपा के मंडल अध्यक्ष हनुमानगंज निवासी राकेश उपाध्याय ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

इस ज्ञापन में कहा गया है कि हमारे मंडल हनुमानगंज में सरजू नहर खंड 4 जो महनुवा से चलकर 50 गांव को लाभ दिलाती थी। गत 20 से 25 सालों से बनकर तैयार है। 2021 में इस में पानी एक बार आया था। जिससे स्थानीय किसानों को बहुत बड़ा लाभ मिला था।

लेकिन उसके बाद से हर वर्ष नाले की सफाई होती है। लेकिन ना तो इसमें कभी पानी आता है ना ही किसानों को इसका लाभ ही मिल रहा है। इस वर्ष बारिश नहीं हो रही है और ना ही इस नहर में पानी आ रहा है। जिसके चलते किसान काफी परेशान निराश व दुःखी है।

भाजपा नेता राकेश उपाध्याय ने कहा है कि –
सूखी पड़ी नहर पानी के लिए तरस रहे क्षेत्रवासी
नहर सफाई के नाम पर हर वर्ष धन की बर्बादी होती है। लेकिन पानी नहीं आता है। उन्होंने बताया कि सोनहा के पास महनुवा से निकला हुआ यह नहर परसा खुरई मोहरा रामबारी से मधवापुर हनुमानगंज होते हुए आगे निकलता है।

स्थानीय ग्राम प्रधान परसा दमया विश्राम कनौजिया, कृष्णा गोपाल ,शंभू प्रसाद, संजीव, राजेश, राकेश, कोदई, त्रिवेणी, सीताराम, राजेंद्र प्रसाद ,राजेश कुमार, कृष्ण कुमार, संतोष, मनीष ,शिव प्रसाद ,जगदंबा प्रसाद, भगवती प्रसाद ,वसीम ,मोहम्मद हुसैन व दिनेश आदि लोगों ने भी मांग किया है कि जल्द से जल्द नहर में पानी पहुंचाया जाए, ताकि हम सभी किसानों को इस नहर का लाभ मिल सके।

×