भाजपा नेताओं ने किया डा. धर्मेन्द्र सिंह का स्वागत

बस्ती। बूंदा बांदी के बीच शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डा. धर्मेन्द्र सिंह का गोटवा ओवर व्रिज पर वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम चौधरी ने पार्टी नेताओं, समर्थकों के साथ भव्य स्वागत किया।
भाजपा नेताओं ने किया डा. धर्मेन्द्र सिंह का स्वागतस्वागत करने वालों में बागीश द्विवेदी, उर्फ गरजन, विवेक सिेंह सोनू, वीरेन्द्र कुमार, संजय वर्मा, हृदयराम चौधरी, मथुरालाल जायसवाल, विष्णु गुप्ता, मुरलीधर, धर्मेन्द्र कुमार, गौरव पाल, एसपी गुप्ता, पलई गुप्ता आदि शामिल रहे।

