Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

भारतीय कुर्मी महासभा की बैठक 5 को

बस्ती। भारतीय कुर्मी महासभा की बैठक आगामी 5 जून को आर.डी. सरमाउन्ट कॉन्वेंट निकट अमहट पुल के परिसर मेें होगी।
यह जानकारी देते हुये महासभा के निर्वतमान  अध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि बैठक में वर्तमान समस्याओं पर विचार के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष डा. हरिश्चन्द्र पटेल की देख रेख में संगठन का विस्तार किया जायेगा।
बैठक में संगठन के पूर्व पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ ही समाज के अनेक वरिष्ठ जनों को आमंत्रित किया गया है।
निवर्तमान महासचिव शीतला पटेल,  प्रदेश संगठन सचिव आर.के. सिंह पटेल द्वारा बैठक की सफलता के लिये निरन्तर सम्पर्क किया जा रहा है।
×