भारी बारिश से मकान ढ़ाहा

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात ) कई दिनों से लगातार चल रही बारिश कच्चे मकानों के लिए समस्या बन गई है।कल रात हुई भारी बारिश से राजेश कुमार पुत्र ब्रह्मादीन ग्राम रानीपुर बाबू ब्लॉक गौर जिला बस्ती उत्तर प्रदेश का मिट्टी का बना पुराना मकान अचानक गिर गया।
राजेश के पास यही एक मात्र आसरा था बारिश और रात बिताने के लिए अब वी भी नहीं रहा।
अभी तक कोई आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है।

