मंडप में दुल्हन ने किया कुछ ऐसा की वापस चली गई बारात

प्रयागराज । शादियों के सीजन चल रहा है ऐसे में शादी के कार्यक्रमों में कुछ चौकाने वाली घटना हो जाती है तो सुर्खियां बन जाती है। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में देखने को मिला जहां बेटी की जिद के आगे मां-बाप भी हार गए। लड़की ने उसी मंडप में प्रेमी को जयमाल पहनाई और उसके घर चली गई। इस मामले में इंस्पेक्टर नैनी बृजेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष सहमति से अलग हो गए। लड़की बालिग है, इसलिए बिना उसकी मर्जी के किसी से शादी नहीं हो सकती है। हालांकि थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज के मेवालाल बगिया के पास स्थित एक गेस्टहाउस में चाका की एक लड़की की शादी काजीपुर के युवक से होने वाली थी ।दूल्हा धूमधाम से बारात लेकर वहां पहुंचा। घरवालों ने भी बारात को स्वागत किया। रात के शुभ मुहूर्त के मुताबिक करीब डेढ़ बजे मंडप में शादी भी बैठ गई।
इसी बीच अचानक दुल्हन बीच मंडप से उठ गई और बोली कि मुझे दूल्हे से शादी नहीं करनी है। दुल्हन की इस बात से हर कोई हैरान रह गया। जिसके बाद दुल्हन को परिवारवालों ने खूब समझाया लेकिन वो किसी की एक न सुनी।
और बारात की वापस लौटना पड़ा।9

