Sunday, August 31, 2025
संतकबीरनगर

मनरेगा मजदूरी पाने को बच्चो और परिजनों के साथ भटक रही महिला

संतकबीरनगर :- (मार्तण्ड प्रभात)

मनरेगा मजदूरी पाने के लिए एक महिला अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर है।आज कलेक्ट्रेट परिसर में शिकायत पत्रों की माला पहन एक महिला अपने मासूम बच्चों व परिजनों के साथ जिलाधिकारी के पास शिकायत करने पहुंची और नाथनगर बीडीओ पर गाली देकर दफ्तर से भगाने व दुर्व्यहार करने का आरोप लगाया।

नाथनगर निवासी शबाना ने डीएम को दिए अपने शिकायती पत्र में उसने बताया कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मनरेगा मजदूरी का भुगतान नहीं दिया जा रहा है।

। इस मामले में कार्रवाई के लिए पहले भी कई बार जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया है।
आरोप है कि अधिकारियों के आदेश के बाद भी जिम्मेदारों के द्वारा भुगतान करने में आनाकानी की जा रही है।

बीडीओ के आफिस में जाने पर गाली देकर भगा दिया गया और दुर्व्यवहार भी किया। महिला ने बताया कि उसका परिवार भुखमरी के कगार पर है। घर का राशन भी समाप्त हो गया है। महिला ने कहा कि मजदूरी भुगतान न होने की दशा में वह कार्यालय पर धरना देकर भूख हड़ताल करने के लिए विवश होगी।