महापुरूषों को पहचानों प्रतियोगिता’’ का हुआ आयोजन

बस्ती, 17 अगस्त। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर गौर विकास क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम की ओर से आयोजित किये जा रहे विविध कार्यक्रमों की क्रम में छात्र छात्राओं के बीच ‘‘महापुरूषों को पहचानों प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 10 महापुरूषों को पहचानकर उनके चित्र के आगे नाम लिखना था।
इसमें 5 वीं कक्षा की खुशी वर्मा को पहला, इसी कक्षा के राज चौहान को दूसरा तथा प्रतिज्ञा सोनी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव एवं समाजसेवी दिनेश श्रीवास्तव ने सफल प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह व पाठ्य सामग्री देकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रमुख रूप से पत्रकार राजन चौधरी, राजकुमार पाण्डेय, अनिल कुमार श्रीवास्तव तथा मुकेश श्रीवास्तव मौजूद रहे। अशोक श्रीवास्तव ने कहा जो समाज अपने महापुरूषों और उनके योगदान को भुला देता है उसकी स्वतंत्रता लम्बे अवधि तक अक्षुण्य नही रह सकती।
इसलिये नई, पुरानी सभी पीढ़ियों को अपने महापुरूषों को अवश्य पहचानना चाहिये। उन्होने निजी व सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों का आवाह्न करते हुये कहा कि प्रेरक कहानियों के माध्यम से वे महापुरूषों की पहचान करायें और समय समय पर प्रतियाेगतायें आयोजित कर बच्चों का उत्साहवर्धन करें। इससे पहले अशोक श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाया और पुष्पार्चन कर सुबह की प्रार्थना सभा की शुरूआत की।
राजकुमार पाण्डेय, राजन चौधरी आदि ने भी बच्चों को सम्बोधित किया। प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार जताते हुये उन्हे अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया, साथ अपेक्षा जताई कि समय समय से विद्यालय का अवलोकन कर मार्गदर्शन देते रहें। इस अवसर पर पाकीजा सिद्धीकी, दशरथनाथ पाण्डेय, जगदीश कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, विमला देवी, विजय कुमार श्रीवास्तव, शंकराचार्य, फूलचंद यादव, अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

