मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को मिली प्रतिदिन 10 छुट्टा पशु पकड़वाने की जिम्मेदारी

बस्ती :- (मार्तंड प्रभात) शासन के निर्देश पर जिले में अगले 100 दिनों तक छुट्टा पशुओं को पकड़ने का अभियान संचालित करने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कैटल कैचर के मूवमेंट का प्रतिदिन कार्ययोजना तैयार करें। प्रत्येक दिन कम से कम 10 छुट्टा पशु पकड़े जाएंगे तथा उनको स्थानीय गौशाला में रखा जाएगा। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि प्रतिदिन पशुओं को पकड़ने की रिपोर्ट शाम को उन्हें उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए ब्लाक पर तैनात पशु चिकित्साधिकारियों को ब्लॉक में नोडल नामित किया जाता है। उन्होंने 14 अपूर्ण गौशालाओं को पूर्ण करा कर दुरुस्त कराने का निर्देश दिया है। इसके अलावा तीन निजी गौशालाओं के प्रबंधकों से वार्ता करके दुरुस्त करने का निर्देश दिया है ताकि वहां भी छुट्टा पशुओं को रखा जा सके।
उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 13 अप्रैल को अपने क्षेत्र के सभी गौशालाओं का सत्यापन करके रिपोर्ट करें। रिपोर्ट में गौशालाओं की स्थिति, वहां रखे गए पशु की संख्या, भूसा एवं चारे की व्यवस्था का विवरण देना होगा।
उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया है कि जिन ग्राम पंचायतों में धन की उपलब्धता है तथा गौ सेवकों को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है, उसकी सूची 3 दिन में प्रस्तुत करें। साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में धन उपलब्ध है तो उनके द्वारा गौ सेवकों को तत्काल भुगतान कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में पर्याप्त भूसा की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर पशुओं को इसकी कमी न हो।
बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, सीवीओ डॉक्टर अश्वनी तिवारी, डीपीआरओ एसएस सिंह, सभी खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

