Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

मुसहा मॉडल प्राथमिक विद्यालय पर सांसद खेल महाकुंभ का सफल आयोजन

बस्ती, 17 दिसम्बर। सांसद खेल महाकुंभ के तहत गौर विकास क्षेत्र के महादेव शुक्ल कृषक इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित हुई ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की शानदार सफलता पर कार्यक्रम के व्यवस्थापक मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताया है।

मुख्य अतिथि पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कार्यक्रम की उत्कृष्टता, प्रतिभागियों के अनुशासन तथा आयोजकों का प्रबंधन तारीफ के काबिल है।

व्यस्थापक रामसजन यादव ने कहा व्यायाम शिक्षकों, पुलिस प्रशासन, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, सफाईकर्मियों, पत्रकारों, सहायक अध्यापकों, छात्र छात्राओं तथा अभिभावकों के सहयोग से उत्कृष्ट कार्यक्रम आयोजित हो पाया। ब्लाक प्रमुख एवं उनके प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ल, खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकारनाथ वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव एवं व्यायाम शिक्षक भूपेश सिंह की जितनी सराहना की जाये कम है।

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ल ने इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी उत्कृष्ट प्रबंधन क्षमता का प्रदर्शन किया। रामसजन यादव ने कहा जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निभाया जाये तो नतीजे प्रेरणादायक होते हैं। उन्होने अमरदीप शुक्ल, अंजू पाण्डेय, वरूण पाण्डेय, मनीराम चौधरी, श्रवण चौधरी, हिसामुद्दीन, जीतेन्द्र पाण्डेय, गोलू शुक्ल, संतोष शुक्ल, दुर्गा प्रसाद दूबे, प्रवीण उपाध्याय, विजय यादव, रामप्रताप यादव, बुद्धिराम यादव, राजेन्द्र यादव, कपिलदेव यादव, मनोज कनौजिया, बिन्नू आदि का सराहनीय सहयोग रहा। प्रभारी प्रधानाध्यापक रामगोपाल पाठक ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

×