Sunday, August 17, 2025
संतकबीरनगर

मृतक महिला के परिवार को 15000 की सहायता

संत कबीर नगर :- खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के महादेवा गांव में बिते दिन छप्पर की दीवार गिरने से गरीब महिला लालमति की मौत हो गई थी | मौत की सूचना पर सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक युवा समाजसेवी उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पहुँच कर परिवार वालों को ढाढस बंधाया और 15 हजार रुपया देकर आर्थिक मदद करते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

इस दौरान बेलदार महासभा के जिला अध्यक्ष ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज चौहान, मारकंडे उपाध्याय, सुरेश चंद्र उपाध्याय, शंभू नाथ उपाध्याय, अनिल कुमार उपाध्याय, रितेश, शिवसागर, संतोष चौधरी, गंगासागर, अमरनाथ, बलराम यादव, अभयानंद सिंह, दानिश खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे|