Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

मैरेज हाल, लॉन का निर्माण पुनीत कार्य -राजेन्द्रनाथ तिवारी

बस्ती । रविवार को बेगम साहिबा, खैर साहब के सपनों को साकार करने के लिये  बेगम साहिबा, खैर साहब मैरेज हाल एवं लॉन तथा चार मंजिला रिहायशी मकान के निर्माण हेतु शिलान्यास कार्यक्रम  होटल एन.आर के पीछे स्थित जमीन पर मुतवल्ली मो. अकरम खां के संयोजन में अतिथियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि यह पुनीत कार्य है। इसके बन जाने से अनेक लोगांे के सपने साकार होंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश शुक्ल, कप्तानगंज के विधायक प्रतिनिधि गुलाब सोनकर, वरिष्ठ अधिवक्ता पुनीत गुप्ता आदि की उपस्थिति में शिलान्यास स्थल पर पौधरोपण के साथ ही बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज की उन बेटियों जिन्होने कोरोना काल में अपने परिजनों को खो दिया उन्हें स्कूल बैग, जूता मोजा भेंट किया गया।

इस अवसर पर छात्राओं ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।
अबुल खैर ट्रस्ट वक्फ 38 के मुतवल्ली मो0 अकरम खां ने कहा कि बेगम साहिबा, खैर साहब के सपनों को साकार करने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। मैरेज हाल और चार मंजिला मकान बन जाने पर लोगों को काफी सुविधा होगी। प्रति वर्ष 6 जरूरतमंद अभिभावकों की बेटियों का निःशुल्क निकाह, विवाह ट्रस्ट की ओर से कराया जायेगा।

स्काउट प्रेस की खाली पड़ी जमीन पर भी शीघ्र निर्माण शुरू होगा। इस अवसर पर बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज की शिक्षिका अंजुम परवीन, नजराना बतूल, मलिक शबा, महिमा गुप्ता, रीता देवी, अलशबा को प्रबन्धक द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगेश शुक्ल, पीसीएस तनवीर अहमद खान, समाजसेवी अंकुर सिंह, आलोक सिंह ‘अंजू’, मो. अशरफ खां, मो.अरसद,मौलाना हमीदुल्लाह, पंकज सिंह, महेश सिंह, डा. शकील के साथ ही अनेक सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे।

×