युवाओं को हरकतों से तंग आकर सोसायटी ने घोषित किया – नो किसिंग जोन (NO KISSING JONE)

मुंबई :- आपने ‘नो हॉर्न’ जोन,‘साइलेंट जोन’ ‘नो पार्किंग जोन’ तो देखा होगा ।लेकिन मुंबई के बोरिवली इलाके में एक नया जोन नो किसिंग जोन विकसित रहा है।
बोरिवली के जॉगर्स पार्क में लोग घुमने-फिरने आते रहते हैं। लेकिन यहां अब जो लोग घुमने आ रहे हैं उनकी नजर एक सूचना पट्टी की ओर ज़रूर ठहर जा रही है।यहां सड़क पर पीले रंग के पेंट से- NO KISSING ZONE लिख दिया गया है।
बिगड़ रहा है कालोनी का माहोल
मुंबई के बोरिवली इलाके के जॉगर्स पार्क के पास कपल्स की भीड़ खूब हुआ करती है।
वे लोग आपस में किसिंग वगैरह किया करते हैं।इससे कॉलोनी वालों को बहुत शर्मिंदगी होती थी ।
इनके किसिंग से तंग आकर स्थानीय नागरिकों ने सड़क पर सूचना प्रकाशित की है।पीले रंग के पेंट से सड़क पर – NO KISSING ZONE लिख दिया गया है।
किसिंग कपल्स की संख्या में भारी गिरावट आई है।
बोरिवली का जॉगर्स पार्क हाई प्रोफाइल लोगों का इलाका है। इसी इलाके में एक गार्डन बना हुआ है जिसमे में रोज प्रेमी जोड़े आते हैं और अश्लील हरकते करते है।जिससे कालोनी वालो का बालकनी और पार्क में बच्चो के साथ निकलना मुश्किल होगया।
अंत में कालोनी वालों की एक दिन मीटिंग बुलाई गई। जिसमे कॉलोनी वालों ने किसिंग कपल्स से निपटने का के लिए नो किसिंग जोन बनाने का फैसला किया और सोसाइटी से बाहर सड़क पर NO KISSING ZONE की सूचना पट्टिका लगा दी गई। कहा जा रहा है कि इस सूचना के बाद किसिंग कपल्स का यहां आना थोड़ा कम हुआ है।

