Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

रसोइया को मिला एप्रेन,ग्लब्स,हेयर कवर

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) शासन की मंशा के मुताबिक रसोईयों और बच्चों को संक्रमण और गंदगी से बचाने और साफ सफाई के प्रति उच्च मानक का पालन करने के क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया के प्रधानाध्यापक घनश्याम पांडेय और जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने विद्यालय की रसोइया कमला देवी,जमुना देवी,सरिता देवी को भोजन बनाने से पूर्व पहने जाने वाले एप्रेन, ग्लब्स, हेयर कवर के साथ मास्क भी उपलब्ध कराया।

कहा कि कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क और सेनिटाइजर का उचित प्रयोग समय समय पर किया जा रहा है,आभा सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, मंजूषा पाण्डेय आदि की सहभागिता रही,खण्ड शिक्षा अधिकारी रामबहादुर वर्मा ने किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

×