एडीजी का एक्शन आशिक मिजाज दरोगा दीपक सिंह निलंबित ,कोतवाल रामपाल यादव भी नपे

बस्ती :- ( मार्तण्ड प्रभात) रंगबाजी भारी पड़ गई। लाख कोशिश के बाद भी रंगबाज दरोगा नहीं बचे।
अंततः दरोगा और उनको संरक्षण देने वाले कोतवाल को भी निलंबित कर दिया गया। साथ ही आज पुलिस कप्तान हेमराज मीणा का भी ट्रांसफर करते हुए मुख्यालय सम्बद्ध कर दिया गया।
राज्य महिला आयोग के निर्देश पर मामले की जांच के लिए बस्ती के पोखरभिटवा पहुंचे एडीजी लॉ अखिल कुमार ने जांचोपरांत कार्यवाही करते हुए आरोपी दरोगा दीपक सिंह और एक सब इंस्पेक्टर दुर्गविजय सिंह, शह देने वाले बस्ती कोतवाल रामपाल यादव को निलंबित कर मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर दिया गया।
मामला बस्ती जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र सोनू पार पुलिस चौकी का है जहां के दरोगा दीपक सिंह की ज्याद्तियो से परेशान लड़की ने जब इसका विरोध किया तो इक तरफा प्यार में असफल दरोगा ने लड़की के परिवार वालो का उत्पीडन शुरू कर दिया।
जिसको लेकर जब लड़की के घर वालो ने शिकायत की तो मामले को दबाने के लिए लड़की के घरवालों पर ताबड़तोड़ 8 मुकदमे दर्ज कर दिए थे।
लड़की की शिकायतों पर स्थानीय प्रशासन ने मीडिया के दबाव और कप्तान को मिली शिकायत के आधार पर एसएसपी से जांच कराई जिसमे दरोगा को क्लीन चिट दे दिया और लापरवाही के आरोप में मामूली कार्यवाही करते हुए ट्रांसफर कर मामला रफा दफा कर दिया। जिसको लेकर पीड़िता ने राज्य महिला आयोग पहुच गई।
तब जाकर आज शासन के निर्देश पर एडीजी अखिल कुमार जांच करने शनिवार को कोतवाली के पोखर भिटवा गांव पहंचे। पीड़ित की गुहार का शासन ने अब संज्ञान लिया है। मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है।
जिसमे एडीजी, आईजी, कमिश्नर और डीएम को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है। अब इस प्रकरण की जांच शासन के निर्देश पर उच्च स्तरीय अधिकारियों की टीम कर रही है।

