Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

राणा प्रताप का भाला कहा गया ?

बस्ती :- (संवाददाता) जनपद के भुअर मोहल्ले में स्थित राणा प्रताप चौराहे पर प्रताप की उनके घोड़े चेतक पर सवार एक आदम कद प्रतिमा स्थापित है और इसलिए इस चौराहा  राणा प्रताप चौक कहा जाने लगा।

राणा प्रताप भारत की महानतम हस्तियों में गिने जाते है जो भारत के स्वाभिमान का प्रतीक है।

राणा प्रताप हमेशा अपने भाला के साथ नजर आते है ।ऐसी ही एक प्रतिमा चौक पर भी लगी है लेकिन पिछले कुछ दिनों से राणा के साथ उनका भाला नहीं दिख रहा।

चौक पर स्थित प्रताप के प्रतिमा में महज हत्था ही शेष रह गया है और भाला गायब है।

आसपास पता किया गया तो पता चला कि भाला चोरी हो गया।कोई उनका भला उठा ले गया !!।
इसके पहले भी एक बार ये भाला चोरी हो चुका है और बड़ी मुश्किल से लगा था।

आपको बता दे की इस प्रतिमा का अनावरण स्नेह लता पाल ने किया था जब आे नगरपालिका अध्यक्ष हुआ करती थी।

1
×