रामनगर ब्लॉक प्रधान पर बिना कार्य के भुगतान करवाने और गुणवत्ताहीन कार्य पर जांच और कार्यवाही की मांग

रामनगर ब्लॉक प्रधान पर बिना कार्य के भुगतान करवाने और गुणवत्ताहीन कार्य पर जांच और कार्यवाही की मांग
बस्ती । बस्ती जनपद के रामनगर विकास खंड के नरखोरिया ग्राम सभा निवासी अनिल सिंह ने बीडीओ को दिए गए शिकायत पत्र में प्रधान पर बिना काम कराए धन निकल लेने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है ।
अनिल सिंह ने शिकायत पत्र में कहा की प्रधान जितेन्द्र कुमार ने जिन्होने मधई के घर से तय्यब अली के घर तक की पुरानी नाली को दिखा कर नया भुगतान करवा लिये है , ऐसे ही कई इंटरलाकिंग रोड के कार्य गुणवत्ताहीन है जिसका नतीजा है की इसी समय से मार्ग जर्जर अवस्था में आ गए हैं।
इसी तरह से कब्रिस्तान और मलंग के स्थान पर मिट्टी कार्य जो कि ग्रामीणों के द्वारा आपसी सहयोग से कराया गया था उसका भुगतान इन्होने करवा लिया है।

