Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

राहुल गांधी मजबूत नेता बन कर उभरेंगे – रफीक

बस्ती । कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मो. रफीक खां ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि कांग्रेस इससे भयभीत होने वाली नहीं है। जो पार्टी अंग्रेजों से नहीं डरी और देश को आजाद कराया वह आजाद भारत में ऐसे राजनीतिक षड़यंत्रों के बाद और मजबूती से खड़ी होगी। राहुल गांधी देश के निर्णायक नेता बनकर उभरेंगे और हालात बदलेंगे।

रफीक खां ने कहा कि लोगों की जुबान पर राहुल गांधी का मामला है और वे कह रहे हैं कि राहुल गांधी ने मजबूती के साथ अडाणी का मुद्दा उठाया और उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी। कहा कि इतिहास नये करवट ले रहा है, जब पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त हुई थी इसके बाद देश में भूचाल आ गया था। वही स्थितियां फिर आने वाली है। देश की जनता को लगने लगा है कि राहुल गांधी सच कह रहे है कि लोकतंत्र खतरे में है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस के समर्थन में लोग उमड़ रहे हैं और राहुल गांधी की दृढ़ता के प्रति आम अवाम का भरोसा बढ रहा है इससे तय है कि भारतीय राजनीति में बडा बदलाव लेकर आयेगी। कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जिस भी स्थान पर हैं वे लोकतंत्र की रक्षा के लिये संघर्षरत हैं।

×