रूधौली भाजपा विधायक संजय ने वीडियो कॉल करके डीएम को दिखाया अस्पताल की बदहाली, सीएमएस को दी मानवता की नसीहत

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात)जिला अस्पताल में मंगलवार कोो कोविड का टीका लगवाने पहुंचे रूधौली के भाजपा विधायक संजय प्रताप जायसवाल वहा की अव्यवस्था देख सीएमस पर भड़क उठे ।
सबसे पहले जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर को देखा जहां मरीज जमीन पर पड़े है वही पर इलाज किया जा रहा है। लेकिन उनको देखने वाला कोई मेडिकल स्टाफ नही है।
कई मरीजो के परिजन ने आक्सीजन न मिलने के शिकायत किया।
विधायक ने जिला अस्पताल की अव्यवस्था को वीडियो कॉल करके जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल को दिखाया। वही वार्ड का आक्सीमीटर खराब था किसी का सही रीडिंग नही बता रहा था। विधायक ने अपना आक्सीजन नामा 77 बताया जबकि भर्ती मरीज का 99 बता रहा था। जिसको लेकर सीएसएस को मानवीय संवेदना के साथ काम करने की नसीहत दी। और कहा कि जिस चीज की कमी हो उसका सूची दे , जिससे शासन से मांग किया जा सके।
जिला अस्पताल बस्ती में जमीन पर मरीजो का हो रहा इलाज
वही जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को रोज इलाज के लिए कठिनाईयो का समाना करना पड़ रहा है। घंटो इंतजार के बाद मरीज को भर्ती किया जा रहा है। इस पर मरीज तो जैसे तैसे समय काट ले रहे हैं, लेकिन वार्ड और अस्पताल में फैली गंदगी मरीजों और उनके तीमारदारों की जान जोखिम में रहती है।

