रोटरी क्लब के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित किया टीकाकरण शिविर

गोरखपुर, 08 अगस्त 2022। बच्चों के दूसरे डोज के टीकाकरण और18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के कोविड टीकाकरण के एहतियाती डोज का ग्रॉफ बढ़ाने के लिए समुदाय आधारित संगठनों को आगे आकर विशेष प्रयास करने होंगे ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने यह अपील करते हुए कहा कि 30 सितंबर तक प्रत्येक पात्र लाभार्थी को कोविड टीके की एहतियाती डोज से आच्छादित करवाने में लोग मददगार बनें ।
इसी कड़ी में रोटरी क्लब मिडटाउन के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को टीकाकरण शिविर का होटल सरोवर पोर्टिको में आयोजन भी किया । वहां पर कुल 191 लोगों को टीका लगाया गया । दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर भी शिविर का आयोजन किया गया ।
सीएमओ ने बताया कि सभी आयु वर्ग में पहले से ही कोविड का टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है । केवल 18 से59 वर्ष आयु वर्ग में एहतियाती डोज लगवाने के लिए निजी अस्पताल में जाकर पैसे देने पड़ते थे लेकिन 15 जुलाई से 30 सितंबर तक इस सुविधा को भी सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क कर दिया गया है ।
डर खत्म हुआ तो लगवाया टीका
महानगर के बेतियाहाता के रहने वाले इंद्रप्रकाश शोरेवाल (81) ने कोविड टीके की दूसरी डोज अप्रैल 2021 में ही लगवा ली थी लेकिन वह तीसरा डोज नहीं लगवाना चाहते थे। उनका कहना है कि वह बेवजह के बुखार से बचना चाहते थे।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष बालकृष्ण अग्रवाल, यूएनडीपी के प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह समेत सभी पदाधिकारी प्रमुख तौर पर मौजूद रहे। गोरखपुर विश्विद्यालय में डॉ विनीता पाठक, डॉ वर्धन पांडेय, डॉ देवेंद्र पाल, डॉ. धर्मेद्र कुमार और डॉ कुलदीप शुक्ला की देखरेख में शिविर का आयोजन हुआ। स्वास्थ्य विभाग से बिंदी, शिवा, माधुरी, नीलम और फार्माशिस्ट पंकज ने सेवा दी।
बच्चों को दूसरा डोज अवश्य लगे
सीएमओ ने बताया कि बच्चों में भी कोविड संक्रमण के मामले सामने आए हैं । जिले में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग में 99.2 फीसदी बच्चों ने कोविड टीके की पहली डोज तो ले ली है लेकिन दूसरी डोज सिर्फ 63.7 फीसदी बच्चों ने ली है ।
जिले में सात अगस्त तक 2.10 लाख लोगों ने कोविड टीके की एहतियाती डोज लगवा ली है, जबकि 30 सितम्बर तक करीब 28 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है।

