Tuesday, July 15, 2025
अयोध्या

हसीना बानो ने हिंदू बन रचाई हिंदू से शादी अब धर्म परिवर्तन का बना रही दबाव

अयोध्या। अयोध्या से नया मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर ही धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने और धर्म परिवर्तन न करने पर सर कलम करने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
बात 12 साल पुरानी है जगवीर नाम के व्यक्ति ने पूजा नाम की एक लड़की से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हुए नाम है आयुष और शगुन । अब 12 साल बाद जगवीर को पता चला कि वो लड़की पूजा नहीं ब्लकि हसीना बानो है।
यही नहीं पूजा की पहचान 2 सफल पहले जब उजागर होने लगी तब से पूजा( हसीना बानो) ने उनके बेटे आयुष का नाम स्कूल में अनीस लिखवा दिया ।

खुलासा

पूजा ( हसीना बानो)बच्चो को धीरे धीरे इस्लामी तालीम दे रही थी।एक दिन जगवीर ने बच्चो को नमाज पढ़ाते हुए देख लिया । विवाद हुआ तो पत्नी अपने बच्चों को लेकर प्रतापगढ़ (कथित मायका)चली गई जहां बेटे आयुष का खतना भी करा दिया गया ।

विवाद आगे बढ़ा तो हाशिना बानो के माता पिता आगए और साथ में एक इनामिया बदमाश राजू उर्फ नासिर को लेकर आए और इस्लाम न कुबूल करने पर सर कलम की धमकी दे डाली ।

जगवीर की शिकायत पर अयोध्या कोतवाली ने 18 सितंबर को राजू उर्फ नसीर के खिलाफ धमकी देकर जबरन धर्मपरिवर्तन का मुकदमा दर्ज किया और एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त निसार उर्फ राजू के ऊपर 10000 का इनाम भी था। ये आरोपी राजू उर्फ नसीब अपने आप को हिंदू बताता था। इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज थे।

ये अपने आप में एक नए किस्म का मामला है जो कुछ कुछ लव जेहाद जैसा ही है।पहले फर्जी नाम से सहानुभूति और विवाह किया फिर धीरे धीरे परिवार को इस्लाम कबूल करवाने की साजिश रची।

×