विकास प्राधिकरण ने डमरूआ को घोषित कर दिया पार्कः भाजपा नेता अनिल पांडेय ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात)। विकास प्राधिकरण की मनमानी को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 पुराना डाकखाना के कटरा बायपास के नागरिकों ने भारतीय जनता पार्टी नेता अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीमती नीता यादव को सौपा।
उन्होंने मांग किया कि एन.एच. 28 के पश्चिम स्थित डमरूआ मोहल्ले को विकास प्राधिकरण बस्ती द्वारा प्रस्तावित ग्रीन जोन डंपिंग जोन एवं पार्क को निरस्त कराया जाय।
ज्ञापन देने के बाद अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि विकास प्राधिकरण बिना भौतिक सत्यापन किये मनमाने ढंग से निर्धारण कर रहा है। डमरूआ मोहल्ले में लगभग 1000 घर पिछले 35 से 40 वर्षों से रह रहे हैं। इस क्षेत्र को पार्क घोषित कर दिये जाने से लोग भयभीत है।
कहा कि विकास प्राधिकरण किसी खाली स्थान पर लोगों की सहमति से ही पार्क निर्धारित करे और डमरूआ के नागरिकों की आशंकाओं को दूर किया जाय।
ज्ञापन देने वालों में सुमित उपाध्याय, रणदीप माथुर, शशि मिश्रा, राधेश्याम शुक्ला, अंकुर चौधरी, राजेश ठाकुर, सोनू निषाद, अमर पाल सिंह, युधिष्ठिर पाण्डेय, अनिल कुमार श्रीवास्तव,अर्जुन भारद्वाज, अरुण कुमार शुक्ला, सुनीता पाण्डेय, मंदाकिनी शुक्ला, सावित्री देवी, उषा मिश्रा, सुमन उपाध्याय, आदि लोग शामिल रहे।

