वृद्ध महिला को झांसा देकर लूटने का आरोपी मुटभेड़ में गिरफ्तार गिरफ्तार

बस्ती मूड़घाट रोड से एक वृद्ध महिला को मूर्ख बनाकर सोने की चैन व लाकेट छीनकर भागने वाला अंतर्जनपदीय आरोपी गिरफ्तार
वाल्टरगंज पुलिस, स्वाट टीम एवं एंटी नारकोटिक्स टीम की संयुक्त कार्यवाही अन्तर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती :- (संवाददाता) क्षेत्राधिकारी सदर श्री शक्ति सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज दुर्विजय सिंह की टीम पुलिस बल, प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम विकास यादव एवं प्रभारी एंटी नारकोटिक्स टीम श्री योगेश सिंह मय टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा आज सुरेन्द्र जायसवाल उर्फ सुरेन्द्र तिवारी पुत्र जोखन जायसवाल निवासी ग्राम थुन्ही बाजार थाना गगहां जनपद गोरखपुर(उ0प्र0) को कस्बा वाल्टरगंज, बक्सई तिराहे के निकट गायघाट पौधशाला के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।अभियुक्त के पास से एक अदद देसी तमंचा 12 बोर, एक अदद ज़िंदा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ।
मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त और एक कांस्टेबल राघवेन्द्र पाण्डेय (थाना वाल्टरगंज) गोली लगने घायल हो गए।
अभियुक्त सुरेन्द्र जायसवाल उर्फ सुरेन्द्र तिवारी पुत्र जोखन जायसवाल निवासी ग्राम थुन्ही बाजार थाना गगहां जनपद गोरखपुर(उ0प्र0)का निवासी है। अभियुक्त सुरेंद्र जायसवाल के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
अभियुक्त के पास एक अदद देसी तमंचा 12 बोर, एक अदद ज़िंदा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर,दो कागज की गड्डी व एक अदद लाकेट पीली धातु ,एक अदद बुलेट मोटर साइकिल (नम्बर स्पष्ट नही) और रुपये 11,070/- नगद बरामद किया गया।
अभियुक्त कई जनपदों में छिनैती और धोखाधड़ी में वांछित था।अभी कुछ दिन पहले मुढ़घाट निवासी एक वृद्ध महिला से झांसा देकर चेन और लाकेट लूट लिया था।
अभियुक्त के खिलाफ कई जनपदों में अपराधिक मामले दर्ज है।

