शनिवार को शिवसेना ने फूका पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला

बस्ती 5 नवम्बर। शनिवार को शिवसेना के जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने पंजाब के अमृतसर में दिन दहाड़े मंदिर के सामने धरना दे रहे शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के विरोध में रेलवे स्टेशन के निकट विरोध प्रदर्शन किया।
शिवसैनिक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवन्त सिंह मान का पुतला दहन करने जा रहे थे। पुलिस और शिवसैनिकों के बीच काफी नोक झोंक हुई, अंततः पुलिस कर्मियों ने पुतला छीन लिया।
शिवसेना के प्रदेश सचिव संजय प्रधान ने कहा कि शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कानून व्यवस्था पर कलंक है। मांग किया कि हत्यारों को कड़ी सजा दी जाय। सूरी के परिजनों को पूरी सुरक्षा के साथ ही 50 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाय। शिव सैनिकों की हत्या बर्दाश्त नहीं है।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से शिवेश शुक्ल, राम प्रकाश गौतम, संजय, अनिल कुमार, मुराती देवी, ऊषा किरन, विश्वनाथ यादव, राधेश्याम शुक्ल, इन्द्रपाल प्रजापति आदि शामिल रहे। भवदीय

