शांति व्यवस्था के दृष्टिगत एक नफर वारंटी गिरफ्तार

बस्ती । (मार्तंड प्रभात) पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में हरैया क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगायें जाने हेतु पैकोलिया थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत एक नफर वारंटी को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय हेतु रवाना कर दिया गया ।
अरुण मिश्र पुत्र राम विलास उम्र 55 वर्ष निवासी केवटहिया थाना छपिया जनपद गोंडा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सतीश कुमार मिश्र थाना पैकोलिया जनपद बस्ती हे0का0 राजेश प्रसाद चौहान थाना पैकोलिया जनपद बस्ती, का0 अंशु कुमार थाना पैकोलिया जनपद बस्ती , म0का0 शैल मिश्रा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।

