Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, किशोरी को भगाया

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) किशोरी को झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म के दो मामलों में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्घ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस मामले में अपहृता की मां ने कोतवाली में तहरीर दी है और आरोप लगाया है कि मोहल्ले का विशाल यादव उर्फ पप्पू यादव ने उसी मोहल्ले की गौरा देवी व अमन कसौधन के सहयोग से उसकी बेटी को भगा ले गया। साथ में लड़की 50 हजार रुपये नकदी व जेवरात भी ले गई।

कोतवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अपहृता का पता लगाया जा रहा है। इसी तरह के एक अन्य मामले में कलवारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। परिवार वालों को जानकारी होने पर जब उलाहना लेकर गए तो आरोपित जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर राहुल निवासी कड़सरी मिश्र थाना लालगंज के विरुद्ध दुष्कर्म, पॉक्सो व धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

×