Sunday, August 31, 2025
बस्ती

शिक्षक दिवस पर गुरु दक्षिणा कार्यक्रम श्री कृष्ण पांडेय इंटर कालेज में संपन्न

बस्ती :- हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड के डीलर सुशील ऑटोमोबाइल स्टेशन रोड बस्ती के ओनर प्रेम कुमार अग्रवाल प्रशांत अग्रवाल, प्रबंधक पवन कुमार श्रीवास्तव, हीरो मोटोकॉर्प के टीएम भारती रानी शाह ,हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड टीएम मिथिलेश श्रीवास्तव, श्रीराम फाइनेंस के टीएम मनोज सिंह ,जी राजन महिला डिग्री कॉलेज राजन इंटरनेशनल कॉलेज, श्री कृष्ण पांडे इंटर कॉलेज बस्ती में प्रोग्राम करते हुए प्रेम कुमार अग्रवाल ने बताया भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारत भर में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है।

शशांक अग्रवाल ने बताया गुरु शिष्य परंपरा भारत की संस्कृत एक अहम और पवित्र रिश्ता है जीवन में माता पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता क्योंकि वही हमें इस रंगीन खूबसूरत दुनिया में लाते हैं।

कहा जाता है कि जीवन में सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता होते हैं भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिक्षक परंपरा चली आ रही है लेकिन जीने का असली सलीका हमें शिक्षक सिखाते हैं। सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं ।

प्रबंधक पवन कुमार श्रीवास्तव ने कहा गुरु शिष्य परंपरा भारत की संस्कृत का एक अहम और पवित्र रिश्ता है जिसके कई स्वर्णिम उदाहरण इतिहास में दर्ज है शिक्षक उच्च माली के समान है जो एक बगीचे को अलग-अलग रूप रंग के फूलों से सजाता है। जो छात्र को कांटो पर भी मुस्कुरा कर चलने के लिए प्रेरित करता है ।आज शिक्षा को हर घर तक हमारे गुरु जनों ने पहुंचाया है एक गुरु ही शिष्य में अच्छे चरित्र का निर्माण करते हैं। इस कार्यक्रम में सुशील हीरो द्वारा शिक्षक दिवस पर दिए जाने वाली गुरु दक्षिणा प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

जिसमें राजन महिला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य संजीव पांडे जी एवं राजन इंटरनेशनल कॉलेज बस्ती के प्रिंसिपल सानू एंथनी और श्री कृष्ण पांडे इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजय कुमार पांडे जी प्रधानाचार्य गिरिजेश कुमार श्रीवास्तव प्रवक्ता।

श्री योगेश शुक्ला जी ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। जिसमें स्कूल के समस्त परिवार को  सुशील हीरो प्रेम कुमार अग्रवाल ने सभी गुरुजनों को उपहार दिया। सभी गुरुजनों के लिए कंपनी द्वारा चलाई जा रही स्कीम जो 1 सितंबर से 15 सितंबर 2022 तक है चुनिंदा मोटरसाइकिल स्कूटर पर लगभग 4000  तक की छूट शिक्षक बंधुओं को भी दी जा रही है।

इस मौके पर श्री कृष्ण पांडे इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री अजय कुमार पांडे प्रधानाचार्य गिरिजेश कुमार श्रीवास्तव प्रवक्ता योगेश शुक्ला जी अजय कुमार शुक्ला जी आशीष गुप्ता जी रागिनी श्रीवास्तव देवेंद्र तिवरी ग्रीश चंद चैबे अमित कुमार दुबे संदीप कुमार पांडेय सुनीता पांडेय विनीता आरती अविनाश दूबे और राजन डिग्री कॉलेज के और राजन इंटरनेशनल अकादमी संजीव पांडेय सानू अंटोनी स्टॉप गुरु जन किरण श्रीवास्तव रेखा श्रीवास्तव दिवाकर अनुराधा आदि लोग उपस्थित रहे सुशील हीरो पवन श्रीवास्तव ने बधाई दी परिवार ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जिसमें विपिन जायसवाल श्याम बिहारी आशीष पाल दुर्गेश श्रीवास्तव पवन श्रीवास्तव सुनील कनौजिया उपस्थित थे।