Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

शिक्षक परिवार सुरक्षा सप्ताह‘ मनायेगा टीएसीटी

बस्ती 3 सितम्बर। टीचर्स सेल्फ केयर टीम के जिला संयोजक प्रमोद कुमार ओझा ने बताया कि टीएसीटी द्वारा 4 से 11 सितम्बर तक ‘ शिक्षक परिवार सुरक्षा सप्ताह‘ मनायेगा।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से प्रमोद कुमार ओझा ने बताया कि टीएसीटी  शिक्षकों का शिक्षकों के लिये, शिक्षकों के द्वारा समूह से जुड़े शिक्षकों के असामयिक  मृत्यु होने पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने हेतु बनाया गया है। इसका लक्ष्य इस टीम से जुड़े और टीम के विधिक सदस्य की असामयिक मृत्यु पर उनके परिवार का सहयोग करना है।

बताया कि शिक्षक परिवार सुरक्षा सप्ताह के तहत 4 सितम्बर को 50 लाख के बीमा हेतु जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन देने का अभियान और रात्रि ठीक 8 बजे उन साथियों की याद में एक दीपक जला कर दो मिनट का मौन रखा  जायेगा जो हमारे बीच नहीं है।

6 एवं 7 सितम्बर को सेलरी खाता परिवर्तन अभियान, 8 व 9 सितम्बर को ग्रेज्युटी आवेदन अभियान और 10 से 11 सितम्बर तक टीएसीटी सदस्यता महाभियान चलाया जायेगा।

जिला प्रवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि ‘ शिक्षक परिवार सुरक्षा सप्ताह’ मनाये जाने की तैयारी तेजी से चल रही है।

×