Sunday, August 31, 2025
बस्ती

शिविर में कुल 107 दिव्यांगजनों का सर्जरी के लिए हुआ पंजीकरण

बस्ती 29 दिसम्बर 2021 सू0वि0, पोलियों करेक्टिव सर्जरी योजना के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय परिसर में दिव्यांगजनों के सर्जरी हेतु वृहद शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि शिविर में कुल 107 दिव्यांगजनों का सर्जरी के लिए पंजीकरण किया गया, जिसमें 23 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया गया। परीक्षण के लिए दिल्ली से आये डॉ0 अरूण जैन एंव उनकी टीम द्वारा 28 दिव्यांगजनों को सर्जरी हेतु पात्र पाया गया।

उन्होने बताया है कि करेक्टिव सर्जरी का अगला शिविर 30 दिसम्बर 2021 को जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया जायेंगा। ऐसे दिव्याांगजन जिनकी उम्र शून्य से 30 वर्ष के बीच हो एंव उनके पैर टेढे-मेढे हो, निःशुल्क करेक्टिव सर्जरी हेतु अपना परीक्षण प्रातः 09.00 बजे से करवा सकते है।

दिव्यांगजनों के परीक्षण के लिए सीएमओ डॉ0 चन्द्र शेखर, सीएमएस डॉ0 आलोक वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एफ. हुसैन, डॉ0 सीके वर्मा तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहें।