Sunday, August 31, 2025
जय हो जानता कीसंतकबीरनगर

संत कबीर नगर में दूषित जल का कहर, 35 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती

संत कबीरनगर :-(मार्तण्ड प्रभात)  संत कबीरनगर के नगर पंचायत मगहर में दूषित जल पीने से नगर पंचायत से कई लोग आज एक साथ उल्टी दस्त से पीड़ित लगभग 35 से40 लोग गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती हुए।जिसमें नाटे के पुत्र की मृत्यु हो गई।

जिससे सभी मरीज और उनके परिजन भयभीत है। कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई वहीं कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
ये सभी लोग मगहर नगर पंचायत के है।

इस विषय पर जब नगर पंचायत के सभासद से बात की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।और ना ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने फोन उठाया।

दूसरी तरफ डॉक्टर का कहना है कि सभी लोग कालरा से पीड़ित है।

कई लोग अभी भी जहां जिंदगी और मौत से जूझ रहे है वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ रोष व्याप्त है।

पीड़ितों का कहना है कि सभी वाटर सप्लाई का पानी पीते है जो बहुत गन्दा और पीला आता है।इसकी कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।