Tuesday, July 15, 2025
बस्तीबस्ती मंडल

सफाई कर्मचारी के आगे लाचार हुआ पंचायतराज विभाग

कप्तानगंज बस्ती (रमेश दुबे)। इन दिनों विकास खण्ड कप्तानगंज में भ्रष्टाचार को लेकर माहौल काफी गर्म है। नया मामला सफाई कर्मचारी विनोद चौधरी के स्थानतरण का है जोकि पन्द्रह दिनों से काम पर नहीं जा रहा है व जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में सुविधा शुल्क देकर ट्रान्सफर आदेश बदलवाने की फिराक में कार्यालय की गणेश परिक्रमा में लगा है ।

सूत्रों के अनुसार विनोद चौधरी सफाई कर्मचारी विकास खण्ड कप्तानगंज के अन्तर्गत स्थित राजस्व गॉव परसपुरा में विगत कई वर्षों से तैनात थे । राजस्व गॉव परसपुरा विनोद के मूल निवास के ग्राम कौड़ी कोल बुजुर्ग से सटा हुआ हैं जिसके कारण विनोद अपनी मनमानी से ड्यूटी करता थे।

। इसी बीच कप्तानगंज के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत ) श्री सहजराम ने जनहित मे सरप्लस होने के कारण विनोद का स्थानान्तरण विगत 26 अगस्त 2022 को ग्राम पंचायत करचोलिया के राजस्व गॉव कजरीकुण्ड के लिए कर दिया।

जिससे छुब्ध होकर विनोद ड्यूटी पर न जाकर अपने नवीन तैनाती स्थल कजरीकुण्ड में अभी तक ज्वाइन नहीं किया है बल्कि डी०पी०आर०ओ० कार्यालय में सुविधा शुल्क देकर आदेश बदलवाने की फिराक में लगे हुए है।

कप्तानगंज में सफाई कर्मी की दबंगई कोई नया मामला नहीं है।इसके पहले भी तमाम मामले आते रहते है।अभी जल्दी सफाई कर्मी महेंद्र चौहान का मामला काफी सुर्खियों में रहा । महेंद्र लगभग 6 महीने से गांव में काम पर नहीं जा रहे थे जिसको लेकर प्रधान ने कई बार ब्लॉक से शिकायत की लेकिन दबंगई और पहुंच के आहे सब बेकार रहा।

अंततः जिलाधिकारी से शिकायत की गई तब कार्यवाही हुई। उस पर भी कार्यवाही के नाम पर मनमाफिक जगह पूछ कर पोस्टिंग दे दी गई।मतलब की सब खानापूर्ति और लेनदेन तक सिमटा रहा।

अब देखना है कि सफाई कर्मचारी की मनमानी भारी पड़ती है या जिला पंचायत राज अधिकारी / सहायक विकास अधिकारी पंचायत सफाई कर्मचारी की मनमानी पर लगाम लगाने में सफल होगें या सुविधा शुल्क के बदले घुटना टेक देंगे ।

×