Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

सरकार के आजीविका मिशन को प्रधान प्रधानपति लगा रहे पलीता

बस्ती। एक तरफ मोदी सरकार देश से बेरोजगारी दूर करने के लिए रोज नई नई योजनाएं ला रही है तो उसपर बट्टा लगाने वालो की भी कमी नहीं है।सरकार समूह के माध्यम से महिलाओं और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा दे रही है जिसके लिए सरकार ने सामुदायिक सौचालय की देख रेख समूहों को सौप दिया जिससे गांव की महिलाओं को रोजगार मिल सके लेकिन इस पर भी प्रधान रूपी ग्रहण लग गया।

चैनल को सब्सक्राइब करे

ऐसा ही एक मामला बस्ती जनपद के रूधौली विकास खंड का है हरैया मिश्र ग्राम सभा का है जहां ग्राम प्रधान पति के उत्पीड़न से ऊब कर समूह की अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को शिकायत सौप कर प्रधान पति के अत्याचारों से रक्षा की मांग की।

शिकायतकर्ता सुनीता देवी ने कहा की शौचालय के रखरखाव के लिए आने वाले पैसे को समूह अध्यक्ष से निकलवाकर खुद ले लिया और कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल सका।प्रधानपति ने तीन महीने का वेतन खर्चे के रूप में 27 हजार आया था निकल कर जबरदस्ती प्रधान प्रतिनिधि ने ले लिया और मात्र 12000 रुपए अध्यक्ष को काम के लिए दिया।

सुनीता देवी ने कहा की ब्लॉक पर शिकायत किया था लेकिन कुछ नही हुआ उल्टा प्रधान पति दुबारा शिकायत करने पर फर्जी मुकदमे में फसाने और काम से निकल देने की धमकी दे रहे है।

×