Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

सरकार पिछड़ों के साथ है हर स्तर पर सरकार द्वारा पिछड़ों को बढ़ाने का काम किया जा रहा है-शिवनाथ चौधरी

बस्ती।भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा का क्षेत्रीय मंडली समीक्षा बैठक आज जिला कार्यालय भारतीय जनता पार्टी बस्ती मैं प्रदेश महामंत्री संजय भाई पटेल के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सभी जनपदों के कार्यकारिणी एवं मंडल कार्यकारिणी के गठन के उपरांत मंडलीय कार्यसमिति को अति शीघ्र घोषित करने को लेकर सभी क्षेत्रीय अध्यक्षों महा मंत्रियों उपाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति गोरखपुर क्षेत्र से जुड़े सभी सदस्यों की उपस्थिति में सभी जिलों के अध्यक्षों को निर्देश दिया कि मंडल कि काश अमित को 2 दिन के अंदर घोषित कर क्षेत्रीय महामंत्री को प्रेषित करें ।

बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार पिछड़ों के साथ है हर स्तर पर सरकार द्वारा पिछड़ों को बढ़ाने का काम किया जा रहा है हम लोगों का दायित्व कि हम सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कार्य योजनाओं को घर घर जाकर लोगों को बता कर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में 2022 की सरकार बनाने का आह्वान करें बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव देवाने किया ।

उन्होंने अपने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी निर्देशों का पालन करने का आश्वासन देते हुए सभी सदस्यों पदाधिकारियों को सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर 2022 में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने का आह्वान किया और आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापित किया ।

बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय महामंत्री मनोज सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद यादव अभिमन्यु यादव कुंदन लाल वर्मा प्रिय कार्यसमिति सदस्य अभिषेक पटेल सुनील चौधरी जिला महामंत्री जय प्रकाश गोस्वामी उपाध्यक्ष मनोज चौधरी कोषाध्यक्ष अंबिका यादव संजय गुप्ता यादव जीत बहादुर यादव रामबदन यादव मंडल नगर अध्यक्ष राखी सोनी आदि मौजूद रहे

×