Saturday, August 16, 2025
राशिफल

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन तक

मेष का साप्ताहिक राशिफल (30 जून से 6 जुलाई)

जीवन में किसी प्रकार की असुविधा, आपकी मानसिक शांति को ख़राब कर सकती है। ऐसे में बेहतर स्वास्थ्य जीवन के लिए, अपने शरीर को तकलीफ़ देने से बचें। इस सप्ताह अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करेंगे, तो आप अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं।

इससे परिवार में मान-सम्मान की बढ़ोतरी के साथ ही, आपको दूसरे सदस्यों के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने में मदद मिलेगी। आपके दशम भाव में मंगल की दृष्टि से इस सप्ताह काम को लेकर, आपके अंदर उत्साह और ऊर्जा की कमी देखी जाएगी। जिसका सीधे तौर पर असर आपके करियर पर दिखाई देगा। ये सप्ताह आपकी राशि के उन छात्रों के लिये जो आईटी, फैशन, मेडिकल, लॉ और इंटीरियर डिजाइनिंग क्षेत्र की पढ़ाई कर रहे हैं उनको, कई अवसर मिलेंगे। इसलिए अपने लक्ष्यों को समझें, और उसी को पूरा करने की दिशा में कार्य करते रहें।

उपाय- रोज सुबह पक्षी को अनाज दें। 

वृष राशि (30 जून से 6 जुलाई)

स्वास्थ्य के लिहाज़ से ठीक है । दूसरे भाव में सूर्य की स्थिति और दूसरे भाव पर बृहस्पति की दृष्टि के साथ आर्थिक मामले के लिहाज़ से आपकी राशि के जातकों के लिए, ये सप्ताह काफी अच्छा होने का संकेत है। क्योंकि इस दौरान कई ग्रहों की दृष्टि, आपकी आय को बढ़ाने और आपके संचित धन में जोड़ने के लिए, आपको अनेकों अवसर प्रदान करने का कार्य करेगी।

साप्ताहिक राशिफल के अनुसार, आपकी राशि के जातकों को इस हफ्ते अपने पारिवारिक जीवन में अपार सुख मिलने के योग बनेंगे। इस समय आप पारिवारिक सदस्यों के बीच, पूर्व के हर प्रकार के विरोधाभास को भी खत्म करने में सफल होंगे। इससे आपके माता-पिता को आप पर गर्व की अनुभूति होगी।

नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को इस सप्ताह सबसे अधिक कार्यक्षेत्र पर, कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

उपाय- जरूरतमंद बुजुर्गों की सेवा करना फलदायी साबित होगा

मिथुन राशिफल

स्वस्थ्य के लिहाज से यह समय बेहतर है। लेकिन अचानक आए मेहमान आपका खर्च बढ़ा सकते है।

बोली पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है मंगल आपके दूसरे भाव में शत्रु राशि में गोचर कर रहा है संभव है कि आपका किसी के साथ विवाद हो। करियर के लिहाज़ से इस समय अवधि के दौरान, आपको किसी भी कार्य को बाद के लिए न टालते हुए अनावश्यक देरी करने से बचना होगा। क्योंकि तभी आप कार्यक्षेत्र पर अपने सीनियर्स का सहयोग और सराहना प्राप्त कर सकेंगे।

समय अनुकूल है इस दौरान आपको अपना स्वयं का आलस त्यागने और समय मिलने पर शारीरिक गतिविधियों में भाग लेते हुए, खुद को तरोताज़ा रखने की आवश्यकता होगी। इसलिए आलस्य का त्याग सबसे पहले कर दें, तभी सफलता आपके हाथ लगेगी।

उपाय- तांबे के बर्तन में पानी पीना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। 

 कर्क का साप्ताहिक राशिफल (30 जून से 6 जुलाई)

इस सप्ताह किसी महत्वपूर्ण कार्य में मिलने वाली सफलता क़रीब होने के बावजूद भी, आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट दर्ज की जाएगी। क्योंकि इस समय प्रथम भाव पर शनि और चंद्रमा की दृष्टि के कारण आप खुद को ऊर्जावान रखने में सक्षम नहीं होगा, और इसके कारण आपको कुछ समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है

। संभव है कि चंद्रमा के नवम भाव में गोचर के कारण आपका कोई जानने वाला या करीबी व्यक्ति, कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। ऐसे में आपके लिए सबसे बेहतर यही होगा कि किसी भी तरह का निवेश करने से पहले, उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। घर-परिवार में किसी बड़े-बुज़ुर्ग की सेहत, पारिवारिक चिंता का कारण बन सकती है।

इस सप्ताह आप में ऊर्जा की कमी दिखाई देगी, जिससे आप किसी भी कार्यों को उत्साह के साथ नहीं करेंगे। इसका नकारात्मक असर आपके सहकर्मियों को भी परेशान करेगा और आशंका है कि आपका ये स्वभाव उनकी कार्यक्षमता और गति को भी प्रभावित करें।

यदि संक्षेप में कहें तो यह सप्ताह छात्रों के लिए, मुख्य रूप से अपनी कमजोरियों पर विजय प्राप्त करके आगे बढ़ने का है। ऐसे में इस समय आपको अपने मजबूत और कमजोर दोनों पक्षों का निर्धारण करना चाहिए और समय के अनुसार ही, अपनी मेहनत को सही रफ़्तार देनी चाहिए।

क्योंकि कुल मिलाकर मेहनती लोगों को ये समय सफलता देगा, तथा कई बार छात्रों को अभी अच्छे समय का इंतजार करना पड़ेगा।

उपाय- प्रतिदिन ध्यान करना और ॐ का जाप करना आपके लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। 

 

सिंह का साप्ताहिक राशिफल (30 जून से 6 जुलाई)

इस सप्ताह चतुर्थ भाव पर राहु और बुध की दृष्टि होने के कारण आपके अतीत के कई ग़लत फ़ैसले, आपके लिए मानसिक अशांति और घरेलू क्लेश की वजह बन सकते हैं। ऐसे में जितना संभव हो घरवालों के साथ बैठकर, हर समस्या को शांति पूर्वक सुलझाने का प्रयास करें। अन्यथा बात के बिगड़ने पर आप स्वंय को अकेला पाएंगे, और सही-ग़लत का निर्णय करने में खुद को असमर्थ महसूस करेंगे। यदि शादीशुदा हैं तो, दांपत्य जातको को इस सप्ताह की शुरुआत से ही अपनी संतान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।

चंद्रमा के अष्टम भाव में गोचर के साथ वो जातक या छात्र जो घर से दूर रहते हैं, उन्हें इस सप्ताह अकेलेपन का एहसास बहुत परेशान करेगा। इस दौरान आप खुद को बेहद अकेला पाएंगे, जिससे आप एक अजीब-सी जकड़न भी महसूस कर सकते हैं। ऐसे में इस सप्ताह अपने अकेलापन को ख़ुद पर क़ाबू न करने दें ।  आप में ऊर्जा में कमी देखी जाएगी, जिसपर आपको समय रहते नियंत्रण रखते हुए, उसमें सुधार करने की सलाह दी जाती है।

इस सप्ताह आपको शिक्षा के क्षेत्र में सफलता अर्जित करने के लिए, अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध होने की सबसे अधिक जरुरत होगी। ऐसे में अपनी संगति में सुधार करते हुए उन लोगों को उससे दूर कर दें, जो अपने साथ-साथ आपको भी गलत चीज़ों की आदत डाल रहे हैं। क्योंकि इसका नकारात्मक प्रभाव भले ही आपको अभी नज़र न आ रहा हो, लेकिन बाद में इसके कारण आपको अपने जीवन में बहुत ज्यादा दुष्प्रभाव उठाने पड़ सकते हैं।

उपाय- शनिवार के दिन जरूरतमंद लोगों को भोजन और पानी दें। 

कन्या का साप्ताहिक राशिफल (30 जून से 6 जुलाई)

इस सप्ताह आपको अपनी अच्छी सेहत का उत्तम लाभ लेने के लिए, अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना होगा। अन्यथा आप अपनी इस ऊर्जा को गलत दिशा में इस्तेमाल करते हुए, इसकी बर्बादी कर सकते हैं। इसलिए आपके लिए अच्छा होगा कि आप अपने दोस्तों और घर के लोगों के साथ समय बिताते हुए, या उनके साथ कोई खेल खेलते हुए, अपनी ऊर्जा का सदुपयोग कर सकते हैं। इस सप्ताह राहु के साथ नवम भाव में बुध का गोचर के प्रभाव से आप अपने व्यस्त जीवन से कुछ सुकून भरे पलों की तलाश करते हुए, घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे। लेकिन आपको किसी भी प्रकार के धन को खर्च करते समय, विशेष सावधानी बरतनी होगी।

क्योंकि संभव है कि इस समय आप पैसा खर्च करते हुए सुकून तो पा लें, परंतु बाद में आपको इस कार्य के लिए पछताना भी पड़ सकता है। यदि आपके परिवार में किसी की शादी हाल ही में हुई है तो, आपको नए मेहमान के आने की खुशख़बरी इस सप्ताह मिल सकती है। इससे पारिवारिक वातावरण में सकारात्मकता देखी जाएगी। साथ ही ये खुशख़बरी घर के बड़े को प्रसन्नता देने में भी, विशेष कारगर सिद्ध होगी।

जिससे आपका भी मानसिक तनाव घर के सुखद वातावरण के कारण, दूर होता प्रतीत होगा। इस सप्ताह ग्रहों की स्थिति इस बात की तरफ इशारा कर रही है कि आप इस अवधि के दौरान आपके अपने भाई-बहनों, दोस्तों, रिश्तेदारों और सहकर्मियों के साथ संबंधों में कुछ विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

आपकी राशि के जातकों को इस सप्ताह, शिक्षा के क्षेत्र में आ रही हर प्रकार की परेशानियां से निजात मिल सकेगी। जिसके कारण आप खुद को तनाव मुक्त के साथ-साथ, तरोताज़ा महसूस करेंगे। ऐसे में इस समय का लाभ उठाते हुए, अपनी पढ़ाई के अलावा कुछ समय शारीरिक गतिविधियों को भी देने का प्रयास करें।

उपाय- भगवान लक्ष्मी नारायण को हल्दी और कच्चे चावल का भोग लगाएं। 

तुला का साप्ताहिक राशिफल (30 जून से 6 जुलाई)

इस सप्ताह आपकी सेहत से जुड़ी कई समस्याएँ, आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। दूसरे भाव में केतु और दूसरे भाव में राहु और बुध की दृष्टि होने के कारण, ऐसे में खासतौर से अपनी आँखों, कानों और नाक का ध्यान रखें, क्योंकि आपको इससे जुड़ा संक्रमण होने की आशंका दिखाई दे रही है।

बेवजह के ख़र्चे इस पूरे ही सप्ताह, आपकी आर्थिक स्थिति को बहुत खराब कर सकते हैं। इसलिए जितना हो अपने धन को कम खर्च करते हुए, केवल उन ही चीजों की ख़रीदारी करें, जो बेहद आवश्यक हो। अन्यथा भविष्य में आपको विपरीत परिणामों से दो-चार होना पड़ेगा। यदि आप घर से दूर रहते हैं तो, इस सप्ताह आप जब भी अकेलापन महसूस करेंगे, तब-तब किसी न किसी रूप से आपका परिवार आपको इस बात का एहसास दिलाता रहेगा कि दूर होकर भी वो भावनात्मक रूप से आपके साथ हर क्षण मौजूद है।

यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही इससे आपको समझदारी भरा फ़ैसला लेने में भी, ख़ासा मदद मिलेगी। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र पर दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बिलकुल भी बाध्य न करें, जो आप स्वयं भी नहीं करना चाहेंगे। क्योंकि इस समय आपके स्वभाव में कुछ स्वार्थी पन की वृद्धि होगी।

पंचम भाव में बृहस्पति और चंद्रमा की युति ये समय छात्रों के लिए, काफी अच्छा जाएगा और इस दौरान आप काफी हद तक अपने आपको एक अच्छे कलेवर में पाएंगे और शिक्षा के क्षेत्र में जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे।

उपाय- विशेषतौर पर सोमवार के दिन वृद्ध महिलाओं को सम्मान दें और उन्हें दूध पिलाएं। 

वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल (30 जून से 6 जुलाई)

जिन्हें शराब और धूम्रपान की बुरी आदत हैं, वो जातक किसी बड़े की सलाह के बाद अपनी इस बुरी आदतों को त्यागने का प्रयास करेंगे। इसके लिए अपनी संगति में भी सही परिवर्तन लेकर आएं और केवल उन्ही लोगों के साथ उठे-बैठे, जो इस बुरी आदत को छोड़ने में आपकी मदद करना चाहते हैं। इस सप्ताह सूर्य के अष्टम भाव में गोचर के कारण आपके कार्यभार में कुछ कमी दर्ज की जाएगी, जिसके कारण आप अपना बहुत-सा समय खाली बैठकर बर्बाद कर सकते हैं।

ऐसे में आपको अपने समय का सदुपयोग करते हुए, अपनी कार्य क्षमता को समझने और सिर्फ़ खाली बैठने की बजाय कुछ ऐसा करना होगा, जिससे आपकी कमाई में इज़ाफा होने की संभावना बढ़ सके। राहु का बुध के साथ सप्तम भाव में होने से कोई ख़ास व्यक्ति जिसके साथ आप भावनात्मक तौर पर जुड़े हुए हैं, वो इस सप्ताह आपके लापरवाह और अनिश्चित बर्ताव की वजह से आपसे चिढ़ सकता है। इसलिए बेहतर यही होगा कि अपने स्वभाव में सुधार करते हुए, उनके साथ अच्छा बर्ताव करें।

कारोबारियों को इस सप्ताह पूर्व के किसी पुराने निवेश की वजह से, कोई बड़ा घाटा हो सकता है। इसलिए आपके लिए बेहतर रहेगा कि आने वाली हर विपरीत स्थिति के लिए, खुद को पहले से ही तैयार रखें। अगर किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो, आपको इस सप्ताह अपनी पूरी ऊर्जा पढ़ाई में ही लगाने की हिदायत दी जाती है। क्योंकि योग बन रहे हैं कि आप जिन परीक्षाओं को लेकर लापरवाही दिखा रहे हो, उसका ख़ामियाज़ा आपको आने वाले वक़्त में उठाना पड़ सकता है।

उपाय- रविवार के दिन भगवान शिव को नारियल अर्पित करें। 

धनु का साप्ताहिक राशिफल (30 जून से 6 जुलाई)

इस राशि के जो जातक 50 की उम्र पार कर चुके हैं, उन्हें तंत्रिका तंत्र और पाचन से जुड़ी अपनी पूर्व की दिक्कतों से इस दौरान कुछ समय के लिए निजात मिल सकेगी। क्योंकि इस सप्ताह बुध का छठे भाव में गोचर, उनके द्वारा अच्छी दिनचर्या को अपनाना, उन्हें इन परेशानियों से पार दिलाने में मददगार सिद्ध होगा। इस राशि के कारोबारी इस सप्ताह, निवेश करने के बारे में सोचते रहेंगे। लेकिन आपको यही सलाह दी जाती है कि कोई भी जोख़िम भरा या गैरकानूनी निवेश न करें।

अन्यथा आप खुद को किसी बड़े पचड़े में फँसा देंगे। साथ ही साझेदारी के व्यापार से जुड़े जातकों को भी, इस समय अच्छा धन लाभ होने की संभावना बनती दिखाई दे रही हैं। इस सप्ताह आप पारिवारिक शांति बनाने और सदस्यों के साथ, अपने संबंध बेहतर करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करेंगे। केतु का अष्टम भाव में गोचर जो लोग विदेश से जुड़ा व्यापार करते हैं, उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने में कुछ कानूनी पचड़े के चलते परेशानी हो सकती है।

इसलिए शुरुआत से ही अपने दस्तावेज़ तैयार रखकर, आप कई प्रकार से इससे अपना बचाव कर सकते हैं। इस सप्ताह छात्रों के व्यवहार में कई परिवर्तन आने की आशंका रहेगी, जिसके कारण इस राशि के छात्रों की अपने गुरुजनों के साथ, बहस हो सकती है। जिसके कारण आप भविष्य में उनकी मदद और सहयोग से भी खुद को वंचित कर देंगे।

उपाय- प्रतिदिन भगवान गणेश को हरी घास चढ़ाएं। 

मकर का साप्ताहिक राशिफल (30 जून से 6 जुलाई)

ये समय आपके स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा रह सकता है। इस दौरान चूंकि सूर्य छठे भाव में है और उस पर बृहस्पति और चंद्रमा की दृष्टि है आप प्रत्येक कार्य को पूरी शक्ति के साथ करने का प्रयास करेंगे और एक अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे।

इस सप्ताह आपके अंदर रचनात्मक विचारों की वृद्धि होगी, जिससे आप कई पैसे कमाने के नए मौक़े ढूढ़ते हुए, अच्छा मुनाफ़ा कमा सकेंगे। हालांकि इस दौरान हर दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से पहले, आपको उन्हें तसल्ली बक्श आराम से पढ़ने की सलाह भी दी जाती है। चंद्रमा का तीसरे भाव में गोचर आपको अत्यधिक भावुक कर सकता है, किसी करीबी रिश्तेदार के साथ हुई कोई अनहोनी घटना, इस पूरे ही सप्ताह पारिवारिक वातावरण में अशांति का माहौल उत्पन्न कर सकती है।

इससे आपके भी मानसिक तनाव में वृद्धि के साथ-साथ आपको, कुछ बेचैनी भी महसूस होने के योग बनेंगे। आप अक्सर अपने दोस्तों के लिए ज़रूरत से ज्यादा करते दिखाई देते हैं। इस सप्ताह कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों और आपके बॉस गुस्से के मूड में होंगे। जिसके चलते वो आपके हर काम में कमी ढूढ़ते दिखाई देंगे। इससे आपका मनोबल भी टूट सकता है, साथ ही आशंका है कि आपको कई बार दूसरे सहकर्मियों के बीच अपनी बेज़ती भी महसूस हो।

इस सप्ताह प्रथम भाव में शनि और चंद्रमा की युति के कारण आप जो भी मेहनत करेंगे, आपको उसके अनुसार ही अच्छे व सफल फलों की प्राप्ति होने की संभावना दिखाई देती है। इसलिए शुरुआत से ही मेहनत के लिए तैयार रहें और अपने प्रयासों को रफ़्तार देते हुए, अपना मन अपनी शिक्षा के प्रति ही केंद्रित रखें।

उपाय- शनिवार को शनि देव के दर्शन करें और तिल का तेल अर्पित करें 

कुंभ का साप्ताहिक राशिफल (30 जून से 6 जुलाई)

इस सप्ताह की शुरुआत में छठे भाव में चंद्रमा और शनि की दृष्टि आपके ऊपर काम का अतिरिक्त बोझ, आपकी सेहत को बाधित कर सकता है। ऐसे में अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय अपने लिए निकलते हुए, अपने शरीर को थोड़ा आराम दें।

इस सप्ताह की शुरुआत से लेकर, उसके अंत तक आपको अपने उन सभी दोस्तों और करीबियों से बचकर रहने की जरुरत है, जो आप से बार-बार उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते वक़्त आना-कानी करते हैं। क्योंकि इस समय आपके लिए उधारी पर धन देना, हानिकारक सिद्ध होगा। मंगल नीच राशि में है, इस दौरान रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे जीवन में, कुछ आराम और सुकून देने वाली साबित हो सकती है। इस दौरान आप अपने परिवार को पर्याप्त समय देने में सफल होंगे।

ऐसे में उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। इसके लिए उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और उन्हें, आपसे शिकायत करने का मौक़ा न दें। इस सप्ताह आप करियर में विकास की प्राप्ति हेतु, किसी ख़र्चीले काम या योजना में अपना हाथ डाल सकते हैं।  इसके लिए अगर आवश्यकता हो तो आप, अपने बड़ों-बुजुर्गों की मदद भी ले सकते हैं।

पूर्व के सप्ताह में जिन भी विषयों को समझने में आपको दिक्क्त आ रही थी, आप उन्हें इस सप्ताह समझने में पूरी तरह सफल रहेंगे। इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि, पूरे मनोयोग से अपनी पढ़ाई के प्रति खुद को समर्पित करते हुए, एकाग्र चित्त रहें और अध्ययन करते रहें।

उपाय- शनिवार और मंगलवार को नेत्रहीनों को भोजन कराएं। 

मीन का साप्ताहिक राशिफल (30 जून से 6 जुलाई)

इस सप्ताह, छठे भाव में गुरु की शुभ दृष्टि के कारण, यूँ तो आपकी सेहत में कई सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देंगे। लेकिन आपके लिए आवश्यक होगा कि आप काम के साथ-साथ थोड़ा आराम भी करें, अन्यथा आपको अत्यधिक थकान हो जाएगी और मंगल बारहवें भाव पर दृष्टि कर रहा है उसका प्रभाव आपकी शारीरिक क्षमता पर पड़ेगा।

इसके अतिरिक्त इस हफ्ते आपको कोई बड़ी समस्या होने की आशंका न के बराबर ही रहने वाली है। आपकी मनोकामनाएं इस सप्ताह दुआओं के ज़रिए, पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा। केतु का नवम भाव में अपनी उच्च राशि में गोचर के दौरान इस समय आपको भाग्य का साथ देगा, जिससे आपके पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी और आप अपने हर ऋण को चुकाने में सफल रहेंगे।

आपको इस सप्ताह अपने दोस्तों का सहयोग तो मिलेगा, लेकिन परिवार के सदस्यों के साथ किसी छोटी-सी बात पर विचारों का मतभेद, घर की शांति को भंग कर सकता है। जिससे आपके मन में उनके प्रति, गलत भावनाएं उत्पन्न होने के योग भी बनेंगे। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र पर काम की अधिकता के बावजूद भी, आप के अंदर गजब की ऊर्जा देखी जा सकती है।

हालांकि बावजूद इसके आप इस दौरान अपने सभी कामों को, तय वक्त से पहले पूरा करने में असमर्थ हो सकते है। वो छात्र जो कोई व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए ये समय सामान्य रूप से अधिक शुभ रह सकता है।

उपाय- प्रतिदिन सूर्य नमस्कार, योग या किसी अन्य व्यायाम का अभ्यास करें। 

1