Monday, July 14, 2025
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में नये कुलपति बने प्रोफेसर डॉ० हरी बहादुर श्रीवास्तव  

सिद्धार्थनगर :-(मार्तण्ड प्रभात) सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति सुरेश दुबे के बाद अब सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी में नए कुलपति बीएचयू अर्थात काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भू विज्ञान विभाग के प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर का कुलपति नियुक्त किया गया । यह सूचना उत्तर प्रदेश के राज्यपाल सह कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आज सोमवार 28/06/2021 को आदेश जारी कर दिया है। यह जानकारी राजभवन से जारी बयान के अनुसार प्रो. श्रीवास्तव जी की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की अवधि से 3 वर्ष के लिए पद पर अलंकृत रहेंगे ।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विज्ञान संस्थान के डीन डॉ. श्रीवास्तव जी को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का कुलपति बनाए जाने के कारण बीएचयू कर्मियों में हर्षोल्लास देखने को मिला है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से ही BSC, MSC, PHD करने वाले प्रो. श्रीवास्तव हरि बहादुर श्रीवास्तव जल्द ही सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, सिद्धार्थनगर जल्द ही पहुंचकर अपना कार्यभार को ग्रहण करेंगे। प्रो. श्रीवास्तव हरि बहादुर श्रीवास्तव जी को विज्ञान संस्थान निदेशक प्रो. एके त्रिपाठी समेत अन्य शिक्षकों, कर्मचारियों ने बधाई दी साथ ही साथ सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी अपने नए कुलपति के आगमन की तैयारी कर रहा है|

×