Wednesday, August 20, 2025
बस्ती

सेल्फी लेने  और भरी भीड़ से भड़का हाथी , कुचलने से तीन लोगो की मौत 

सेल्फी लेने  और भरी भीड़ से भड़का हाथी , कुचलने से तीन लोगो की मौत 

गोरखपुर (गोरखपुर संवाददाता) । गोरखपुर से दिल दहला देने वाली खबर आई । यहां तिवारीपुर इलाके के जगतबेला स्थित मोहम्मदपुर माफी गांव में आयोजित यज्ञ के कलश यात्रा समारोह में आया एक हाथी भड़क गया जिसने मौके पर कई लोगो को कुचल दिया । मौके तीन लोगो की मौत हो गई। सूत्रों की माने तो  घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए मृतकों को 5 ,5 लाख रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यज्ञ में आयोजित कलश यात्रा समारोह में एक हाथी को बुलाया गया था लेकिन भरी शोरशराबे की वजह से हाथी भड़क गया । जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया ।

हाथी बेकाबू होकर भागने लगा जिससे रास्ते में आने वाले तमाम लोग कुचले गए जिसमे तीन लोगो के मौत की पुष्टि हुई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल है 

मौके पर पहुंचे अधिकारी हाथी को काबू में करने की कोशिश में लगे है ।