Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

सेल्समैन कर्मियों के उत्पीड़न को लेकर एमआर संगठन ने सीटू के नेतृत्व में किया प्रदर्शन

बस्ती।16 जनवरी। अलकैम दवा कंपनी द्वारा अपने सेल्स कर्मियों के उत्पीडन व पुलिस के ट्रेडयूनियनो की गतिविधियों में नियम विरुद्ध हस्तक्षेप को लेकर एफएमआरआई व सीटू से सम्बद्ध उत्तर प्रदेश मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएसन ने प्रदेश व्यापी विरोध दिवस के क्रम में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात श्रमायुक्त उप्र को संबोधित 06 सूत्रीय मांगपत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

सीटू नेता कामरेड के के तिवारी ने अलकैम दवा कंपनी के प्रबंधन पर श्रम कानूनों का उल्लंघन करते हुए जौनपुर के कुमार ,सुल्तान पुर मनोज सिन्हा को बर्खास्त कर दिया गया।इसी प्रकार नियमो को दरकिनार करते रविकांत त्यागी,आनंद कुमार तथा अनुज श्रीवास्तव का जबरिया स्थानांतरण कर दिया गया। अलकैम प्रबंधन के द्वारा की गई कार्यवाही दमन,उत्पीडन की श्रेणी में आती है।श्रमायुक्त उप्र को प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अलकैम प्रबंधन के खिलाफ श्रमक़ानूनो के उलंघन में कार्यवाही करना होगा।

यूपीएमएसआरए के राष्ट्रीय काउंसिल के सदस्य राकेश उपाध्याय ने अलकैम प्रबंधन के दवाब में पुलिस कार्यवाही की निंदा करते हुए कहा कि यूनियन बनाने ,मांगपत्र देने वार्ता करने का अधिकार संविधान प्रदत्त है। पुलिस को एक पक्षीय कार्यवाही नही करना चाहिए।संगठन पुलिस की एक तरफ भूमिका की निंदा करता है।

संगठन के जिला सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि 06 सूत्रीय मांगपत्र में अलकैम प्रबंधन से श्रम कानूनों को पालन कराए जाने, बर्खास्त और उत्पीड़ित कर्मियों की पुनः पूर्व की स्थिति में लाये जाने,कंपनी के दवाब में यूनियन के नेताओ पर दर्ज एकतरफा मुकदमे की वापसी ,पुलिस को ट्रेंड यूनियन गतिविधियों में अनावश्यक हस्तक्षेप से रोके जाने की मांग शामिल है।

प्रदर्शन में मोहित गुप्ता,शिवम सिंह ,शाहिद अली ,मनीष , सर्वेश यादव ,सूर्य कुमार सिंह, सहित दर्जन भर शामिल रहे।

×