स्टार हॉस्पिटल पर हुई तोड़फोड़ और धमकी पर हॉस्पिटल प्रबंधन के शिकायती पत्र पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज ,प्रबंधक ने बताया जान का खतरा

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) स्टार हॉस्पिटल में हुई मारपीट और तोड़फोड़ में स्टार हॉस्पिटल के प्रबंधक पर ही मुकदमा दर्ज हुआ था जिस हॉस्पिटल के प्रबंधक एहतशाम की तहरीर पर 29 मई को हॉस्पिटल की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया।
मामले में हॉस्पिटल के प्रबंधक एहरशाम ने स्वयं को निर्दोष बताते हुए कहा कि हॉस्पिटल को बदनाम करने के लिए कुछ लोग लगे हुए है पहले भी इस तरह की हरकत कर चुके है।
29 मई को एहतेशाम की तहरीर पर चार लोग समीर पुत्र सकिल,सलमान पुत्र सकील,अज्जू पुत्र बासिर और समीर पुत्र नासिर पर एफआईआर दर्ज हो सकी।
उन्होंने कहा कि अराजक लोगो पर अतिशीघ्र उचित कार्यवाही होनी चाहिए ।
आपको बतादे की 25 मई को हॉस्पिटल में आक्सीजन सिलेंडर जबरदस्ती लेजाना चाहते थे जब हमारे स्टाफ ने मना किया तो मारपीट पर उतारू हो गए। जिसमें हॉस्पिटल प्रबंधक और स्टाफ के कुछ लोगो को चोट आई थी ।बाद में सब जान से मारने की धमकीं देते हुए चले गए।
हॉस्पिटल के प्रबंधक एहितशाम ने बताया कि कोतवाल बस्ती ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
मामले पर अभी पीड़ित पक्ष का बयान नहीं मिल पाया है।

