हर कार्यक्रम की परमिशन लेनी होगी

बस्ती :- जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कोरोना की बढती संख्या को देखते हुए निर्देश दिया है कि किसी भी समारोह में 50 से अधिक लोग एकत्र नही होंगे। उन्होने कहा है कि शादी- विवाह के समारोह शुरू होने वाले है। ऐसे में मण्डप के भीतर या किसी सभागार में 50 से अधिक लोग एकत्र न हो। पूरे समारोह में 100 से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति नही दी जायेंगी। उन्होने कहा कि प्रत्येक समारोह के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
उन्होने दफ्तरों में कार्यरत सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा है कि बढी संख्या में लोग कोरोना पाजिटिव हो रहे है।

