हर्रैया में एक साथ मिले 23 कोरॉना पॉजिटिव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

बस्ती :- (संवाददाता) बस्ती के हर्रिया में एक ही दिन में 23 पॉजिटिव केस मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया में मंगलवार को इलाज कराने पंहुचे 47 लोगों का जांच किया गया तो 23 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए, जिसमें से नौ को कैली अस्पताल भेेजा गया। छः मरीज अन्य ब्लाॅकों से सम्बन्धित थे वहां के चिकित्साधीक्षक को सूचना दिया गया तथा सात लोगों को होम क्वांटीन के लिए भेजा गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डाॅ.आर.के. यादव ने बताया कि विगत आठ अप्रैल से अस्पताल पर आने वाले मरीजों की जांच किया गया। 8 अप्रैल को एक, 9 को पांच, 10 को सात मरीज कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। 11 को रविवार के कारण जांच नही किया गया जबकि 12 को 11 मरीज तथा मंगलवार को 23 मरीज पाॅजिटिव पाए गए।
उन्होंने बताया कि कुल चार टीमें बनायी गयी हैं। एक टीम में एलटी आदित्य अग्रहरि तथा सहायक संदीप को रखा गया है, जो सीएचसी पर आने वाले मरीजों तथा उनके तीमारदारो का जांच करते हैं। इसके अलावा एलटी अखिलेश के साथ सीमा पाण्डेय को लगाया गया है जो तहसील में आने वाले लोगों की जांच करते हैं। दो अन्य टीम बनायी गयी है जिसमें एलटी पंकज पाण्डेय तथा सहायक वन्दना और दूसरी टीम में एलटी रवि तथा धर्मेन्द्र मिश्र को रखा गया है।
दोनों टीमें कोरोना पाॅजिटिव पाए गए मरीजों के घर जाकर अगल-बगल के 25 परिवारों की जांच करेगें। भारी संख्या में कोरोना मरीजों के पाए जाने से क्षेत्र के लोगों में हड़कम्प मच गया है। डाॅ. यादव ने कहा कि पाॅजिटिव पाए गए जिन मरीजों के घर पर रहने के लिए अलग कमरा, टाॅयलेट की व्यवस्था है तथा उनके द्वारा थर्मामीटर, पल्स, ऑक्सीमीटर आदि की व्यवस्था की जा रही है। उन्हें होम क्वारंटीन की अनुमति दी जा रही है। शेष लोगों को कैली अस्पताल भेजा जा रहा है।

