हैंसर बाजार की ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ बगावत

विधायक की पत्नी कालिंदी चौहान के नेतृत्व में सदस्यों ने डीएम को दिया शपथपत्र के साथ आवेदन
संतकबीरनगर: हैंसरब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का बिगुल सोमवार को बज गया। धनघटा के विधायक की पत्नी व ब्लॉक प्रमुख पद की प्रत्याशी रह चुकीं कालिंदी चौहान के नेतृत्व में सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ प्रस्ताव लाने के लिए डीएम को नोटिस दिया।
हालांकि डीएम ने कहा है कि आवेदनपत्रों का परीक्षण करने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
वर्ष 2021 में हैंसर बाजार में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए विधायक गणेश चंद चौहान की पत्नी कालिंदी चौहान भाजपा की प्रत्याशी रहीं।
जबकि पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रिंस अगम सिंह ने जयंत्री देवी को चुनाव मैदान में उतारा। जयंत्री देवी मतदान के बाद प्रतिद्वंद्वी कालिंदी चौहान को हराकर ब्लॉक प्रमुख पद की कुर्सी पर कब्जा कर लिया। ब्लॉक प्रमुख जयंत्री देवी का कामकाज पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रिंस अगम सिंह प्रतिनिधि के रूप में देखते हैं।
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने गणेश चौहान को धनघटा से अपना प्रत्याशी बनाया तो वह चुनाव जीतकर विधायक बन गए। उनके विधायक बनने के बाद से यह कयास लगाया जाने लगा था कि जयंत्री देवी की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है।
हैंसर बाजार में प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की चर्चा काफी दिनों से हो रही थी। पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अविश्वास को लेकर पार्टी में संतकबीरनगर से लेकर लखनऊ तक पंचायतों का दौर चला, लेकिन नतीजा सिफर रहा। रविवार को अचानक क्षेत्र का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया, जब विधायक की पत्नी कालिंदी चौहान के पक्ष में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सहेजा जाने लगा।
काफी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भाजपा के एक नेता के घर पर पूरी रात रोका भी गया था। सोमवार को ब्लॉक प्रमुख पद की पूर्व प्रत्याशी कालिंदी चौहान के नेतृत्व में काफी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम से मिलकर मौजूदा ब्लॉक प्रमुख जयंत्री देवी के खिलाफ शपथपत्र के साथ अविश्वास के लिए आवेदन पत्र दिया।

