अखिल भारतीय महिला किसान दिवस पर किसान यूनियनो ने सीटू कार्यकर्ताओं के साथ नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

अखिल भारतीय महिला किसान दिवस पर किसान यूनियनो ने सीटू कार्यकर्ताओं के साथ नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बस्ती:-  (18 जनवरी) अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के अखिल भारतीय महिला किसान दिवस के आवाहन के क्रम में उप्र किसान सभा,भारतीय किसान यूनियन तथा खेत मजदूर यूनियन की महिला किसानों ने विशाल जुलूस निकाल कर तहसील परिसर पहुंची।जहाँ पर राष्ट्रपति को संबोधित 04 सूत्रीय ज्ञापन महिला नायब तहसीलदार को सौंपा।

 

सीटू कार्यालय पर भारी संख्या में जुटी महिलाओ ने  वयो वृद्ध कंम्युनिस्ट नेत्री कामरेड कंवलजीत कौर के सरंक्षण में उर्मिला चौधरी,पूनम, वंदना ,विजय लक्ष्मी ,नीलू गौड़,सुंदरी,लक्ष्मी पांडेय ,मुन्नीदेवी , सोनी, सरोज के नेतृत्व में बैनर पोस्टर के साथ लिए  किसान विरोधी काले कानून वापस लिए जाने ,एमएसपी की कानूनी गारंटी दिए जाने ,प्रस्तावित बिजली विधेयक 2020 वापस लिए जाने ,बंदायू आंगनवाड़ी कर्मी की सामूहिक बलात्कार और हत्या के दोषियों को दंडित किये जाने ,मृतक आंगनवाडी कार्यकत्री के परिवार को 35 लाख का मुआवजा दिये जाने, कार्यकत्री के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने का नारा लगाते हुए तहसील परिसर पहुुंची।

जुलूस न्याय मार्ग ,दीवानी कचहरी चौराहा ,शास्त्री चौक ,जिलाधिकारी कार्यालय से होते हुए तहसील परिसर में पहुंचा। जहां नायाब तहसीलदार प्रियंका त्रिपाठी ने मौके पर पहुंच कर राष्ट्रपति को संबोधित 04 सूत्रीय ज्ञापन लिया।

कंवल जीत कौर ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के महिला किसानों को कमतर आंकने की टिप्पड़ी की आलोचना करते हुए कहा कि किसानी में 60 से 70%महिलाओ की भागीदारी होती है।

वंदना,पूनम,सुंदरी ,विजयलक्ष्मी आदि ने कहा बस्ती की महिला किसान राष्ट्रीय किसान आंदोलन के साथ है।वह कम्पनियो और उसकी हिमायती सरकारों से संघर्ष करेंगी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुसुम, लतीफुन्नीशा, इसरावती , रीना, सिताबा, शोभादेवी, शर्मिला ,निर्मावती, चंदुआ, बुधना,नीतू,सोना,मीना,किरण, भानमती, मंजू चंद्रवती, कृष्णावती, विमला ,गुड़िया, कुसुम, रेखा, शीला, सारिका, रेखा,राधिका मंजू देवी, चंदा देवी,कपुरा देवी, शांति देवी, सुनीता देवी,मालती देवी , उर्मिला ,उषा,कलावती, दिलराज़ी ,अनारा, वतिपति ,हँसराजी, देवा, इंद्रावती, अनिता,मल्टी,कमला,दिलपति,लीलावतीअनुंनिशा, शांति ,संगीत, सावित्री, कुशलावती ,गीता,संगीत,जुबैदा खातून, साज़िरुन्निशा, सायरा बानो, बीना देवी, शकुंतला, ज्ञान मती सहित सैकड़ों शामिल रही

1
error: Content is protected !!
×