अब अल्ट्रासाउंड सेंटर पर निश्चित डॉक्टर का उपस्थित होना अनिवार्य
बस्ती-::आशुतोष निरंजन ने निर्देश दिया है कि जनपद में पंजीकृत 80 अल्ट्रासाउण्ड सेण्टर की सूची संबंधित तहसीलों में एसडीएम को भेजी जाय। एसडीएम नियमित रूप से इन सेण्टर की आकस्मिक जाॅच करते रहेंगे। वे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पी0सी0पी0एन0डी0टी0 जिला सलाहकार समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि जिस अल्ट्रासाउण्ट सेण्टर के लिए जो डाक्टर नियुक्त है जाॅच के समय वही उपलब्ध होना चाहिए।
उन्होने कहा कि एक डाक्टर जनपद के भीतर अधिकतम दो अल्ट्रासाउण्ट सेण्टर मंे सेवा देने के लिए अधिकृत है। अधिकृत डाक्टर का अल्ट्रासाउण्ट सेण्टर पर फोटो, नाम, पता, मोबाइल नम्बर लगा हुआ बोर्ड होना चाहिए। अधिकृत डाक्टर का अल्ट्रासाउण्ट सेण्टर पर बैठने का समय भी निर्धारित होना चाहिए जो बोर्ड पर दर्शाया जाय।
बैठक में समिति के सदस्य सचिव डाॅ0 सीएल कन्नौजिया ने 19 नयी पत्रावली रजिस्टेªशन तथा 03 नवीनीकरण के लिए प्रस्तुत किया। एक आवेदक ने गोरखपुर के एक डाक्टर द्वारा मनाही का लिखित प्रपत्र देने के बावजूद उसके नाम पर रजिस्टेªशन का आवेदन पत्र एवं एफीडेविड जमा किया है। जिलाधिकारी ने आवेदक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।
बैठक में सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, डाॅ0 सुष्मा सिन्हा, डाॅ0 पीके श्रीवास्तव, डीजीसी परिपूर्णा नन्द पाण्डये तथा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें।