अमर सोनी बनाए गए रूधौली विधायक के मीडिया प्रभारी
बस्ती :- रूधौली विधान सभा के विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने अमर सोनी को विधानसभा क्षेत्र 309 रूधौली से मीडिया प्रभारी अधिकृत किया है।
मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर अमर सोनी ने प्रसन्नता व्यक्ति करते हुए कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान किया जाता है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मै विधायक जी का आभारी हूं, मै पूरी तन्मयता से अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा।
इस अवसर पर समर्थकों ने मिठाई खिला कर उनको बधाई दी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, राकेश चौरसिया, उमेश, मुकेश कुमार, अजय कुमार श्रीवास्तव, राजू पाण्डेय, अनिल कुमार पाण्डेय, रमेश कुमार गुप्ता, वीरू चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।