किसान अध्यादेश के विरोध में विधायक का पुतला फूकने का हुए प्रयास - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

किसान अध्यादेश के विरोध में विधायक का पुतला फूकने का हुए प्रयास

कुदरहा :-  किसान अध्यादेश पारित होने पर विरोध प्रदर्शन विधायक का पुतला फूंकने का प्रयास विफल।

राष्ट्रीय किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने सोमवार को कुदरहा मुख्यालय पर सरकार द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश पारित किए जाने पर विरोध प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार खुशबू सिंह को ज्ञापन दिया।

राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुग्रीम चौधरी के आवाहन पर बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कुँवर भीम सिंह अपने दर्जन भर कार्यकर्ताओं के साथ पाँच जून दो हजार बीस को केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गये तीन अध्यादेश का विरोध किया और कहा कि इस अध्यादेश से किसान पूँजी पतियो के गुलाम बन जायेंगे ।

छोटे किसानों का शोषण होगा यह सरकार का किसान विरोधी नीति हैं जिसका तीन चरणों मे विरोध किया गया ।चौदह सितंबर को क्षेत्रीय विधायको का पुतला दहन किया जाना था लेकिन भारी पुलिस बल तैनात होने के कारण नही हो पाया ।इसके बाद कार्यकर्ताओ ने नयाब तहसीलदार खुशबु सिंह को ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार नायक ,थानाध्यक्ष ब्रह्मा गौड़ ,चौकी इंचार्ज योगेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!
×