अम्बेडकर पार्क से अवैध कब्जा हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

अम्बेडकर पार्क से अवैध कब्जा हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

बस्ती। अपना दल (एस) के जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद आर्या के नेतृत्व में मंगलवार को एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दंेकर बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत दुबखरा के फुटहिया पुलिस चौकी के निकट संसारपुर में स्थित अम्बेडकर पार्क में कुछ लोगों द्वारा जबरिया भवन निर्माण को रोककर अवैध कब्जे को हटवाये जाने की मांग किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि संसारपुर में गाटा संख्या 297 में अम्बेडकर पार्क एवं 298 में हरिजन आबादी दर्ज है। यहां पहले से ही बाबा साहब अम्बेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित है। गांव के ही सन्तोष गुप्ता, सुभाष गुप्ता पुत्रगण रामकेसर ने हरिजन आबादी पर अपना मकान बनवाकर उसे मंजू गुप्ता पत्नी राकेश को बेच दिया। यह निर्माण अवैध है, इसे ध्वस्त कराया जाय।
ज्ञापन देने वालों में रमेश चन्द्र भारती, महिपाल पटेल, राम प्रकाश पटेल, जितेन्द्र कुमार, विजय कुमार, सोनू राव आदि शामिल रहे।
1
error: Content is protected !!
×