दहेज पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

बस्ती :- ससुरालियों द्वारा उत्पीड़न की शिकार होने के बाद अपने भाईयो के साथ रह रही काजोल वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर पति, ससुर, सास, ननद व जेठानी के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न में मुकदमा पंजीकृत कराते हुये अपने जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के मंगलबाजार की रहने वाली काजोल वर्मा का विवाह 7 फरवरी 2019 को हिन्दू रीति रिवाज से विकास पुत्र विश्वनाथ सोनी निवासी मंगलबाजार थाना पुरानी बस्ती के साथ हुआ। उसके पति विकास कुमार सोनी केनरा बैंक लार पिण्डी जनपद देवरिया में बैंक मैनेजर पद पर कार्यरत हैं।
काजोल का कहना है कि जब वह दुबारा विदा होकर ससुराल गई तो पति विकास, सास विभा देवी, ससुर विश्वनाथ सोनी, ननद अंजली सोनी, जेठानी सीमा सोनी आदि दहेज के लिये प्रताडित करने लगे जबकि मेरे भाईयों ने दहेज में पर्याप्त उपहार दिये थे। वे लोग आये दिन दहेज के लिये प्रताडित करने के साथ ही कार की मांग करने लगे।
एसपी को भेजे पत्र में काजोल ने कहा है कि दहेज के नाम पर कार की मांग किया जाने लगा, 30 जून 2019 को दहेज की मांग को लेकर उसे मारा पीटा और यह कहकर घर से निकाल दिया कि बिना दहेज लिये वापस मत आना वरना तुम्हें जान से मार देंगे। काजोल अपने मायके आ गई और यह सोचकर चुप रही कि शायद ससुरालियों का मन बदल जाय और समझौता हो जाय ।
इस बीच बातचीत से कई बार मामले को सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। ससुराल वाले अपनी जिद पर अड़े रहे। अंत में हार मान कर काजोल ने मांग किया है कि पति, सास, जेठानी, ननद आदि पर पुरानी बस्ती थाने में मुकदमा पंजीकृत कराकर उसे न्याय दिलाया जाय।

