अस्वीकृत किए गये ऋण आवेदन पत्रों की पत्रावली तलब - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

अस्वीकृत किए गये ऋण आवेदन पत्रों की पत्रावली तलब

बस्ती :-  मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत अस्वीकृत किए गये ऋण आवेदन पत्रों की पत्रावली तलब किया है। मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक में उन्होने संयुक्त निदेशक उद्योग को निर्देश दिया है कि 10 दिन में ऐसे पत्रावलियों के साथ संबंधित बैंक मैनेजर तथा रिर्पोटिंग बैंक आफीसर के साथ बैठक करायें। इस संबंध मे शिकायत प्राप्त हुयी है कि बहुत मामूली कारण से भी ऋण आवेदन पत्र निरस्त किए गये है।

मण्डलायुक्त ने समीक्षा में पाया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में बस्ती में 42 के सापेक्ष 18, सिद्धार्थ नगर में 38 के सापेक्ष 21 एवं संतकबीर नगर में 35 के सापेक्ष 18 ऋण वितरित किया गया है। बस्ती में 202, सिद्धार्थ नगर में 172 तथा संतकबीर नगर में 122 ऋण आवेदन पत्र बैंको को भेजे गये थे। तीनों जिलों के उपायुक्त उद्योग ने बताया कि अधिकांश प्रार्थना पत्र बैंको द्वारा निरस्त कर दिये गये है।

बैठक में मण्डलायुक्त ने यह भी निर्णय लिया है कि बस्ती जिले में लीड बैंक एसबीआई के स्थान पर पीएनबी को बनाये जाने के लिए शासन को पत्र लिखा जाय। समीक्षा में उन्होने पाया कि एसबीआई द्वारा लीड बैंक होने के बावजूद ऋण आवेदन पत्रों के निस्तारण में पर्याप्त रूचि नही ली जा रही है। साथ ही यहाॅ पर एसबीआई का दो क्षेत्रीय कार्यालय बनाया गया है जिसमें से एक का मुख्यालय गोण्डा जनपद में रखा गया है। दो क्षेत्रीय कार्यालय बनाये जाने के बावजूद ऋण आवेदन पत्रों के निस्तारण में कोई तेजी नही है। निर्णय लेने में असमर्थता है, जिसके कारण बस्ती जिले का विकास भी प्रभावित हो रहा है।

बैठक में उन्होने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 188 लक्ष्य के सापेक्ष 513 ऋण आवेदन पत्र भेजे जाने के बावजूद मात्र 22 का ऋण वितरण किए गया। एक जनपद एक उत्पाद में 130 लक्ष्य के सापेक्ष 329 आवेदन पत्र भेजे गये जबकि मात्र 19 में ऋण वितरण किया गया। मण्डलायुक्त ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए ऋण वितरण में तेजी लाने के लिए तीनों जिलों के लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया है।

बैठक का संचालन संयुक्त निदेशक उद्योग आशुतोष त्रिपाठी ने किया। इसमें मुख्य अभियन्ता विद्युत एआर सिंह, अधिक्षण अभियन्ता आरबी कटियार तथा संतकबीर नगर से डीके लाल, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश, रवि प्रकाश शर्मा, चेम्बर्स आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष एके सिंह, महासचिव हरिशंकर शुक्ला, यूपीएसआईडीसी अयोध्या से योगेन्द्र पाण्डेय एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

 

1
error: Content is protected !!
×