बस्ती :- गोरखपुर परीक्षेत्र के नए क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी ने गुरुवार को बस्ती बस स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान कमियों को तत्काल दूर करने के लिए एआरएम आरपी सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। यह उनका परिक्षेत्र में पहला निरीक्षण माना जा रहा है।

बस्ती बस स्टेशन पर शाम को लगभग पांच बजे पहुंचे श्री तिवारी ने सबसे पहले परिचालक रेस्ट रूम का निरीक्षण किया तो पंखों की कमी पाते हुए तत्काल अतिरिक्त पंखे लगवाए जाने का निर्देश दिया। उसके बाद एक-एक कर स्टेशन परिसर व कार्यशाला का निरीक्षण किया।

इस दौरान वर्कशॉप परिसर में जलभराव को देखने के बाद धन का डिमांड भेजने का निर्देश एआरएम आरपी सिंह को दिया। आरएम ने निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन को जल्द पूरा करने को कहा और यात्रियों को कोरोना प्रोटोकाल के तहत बेहतर सेवा देने की हिदायत दिया।

तकरीबन आधे घंटे के निरीक्षण के बाद वरिष्ठ सहायक अभिनव श्रीवास्तव, इंद्रजीत तिवारी, सीनियर फोरमैन चंद्रभान भाष्कर, कन्हैया सिंह, हरिश्चंद्र उपाध्याय, सुशील कुमार गौड़ व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।